Happy Dhanteras 2024 Wishes : 29 अक्टूबर को धनतेरस है. इस ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें धनतेरस के मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
धनतेरस की दीजिए बधाई : भारत में किसी भी त्योहार पर बधाई ना दी जाए तो उसे अधूरा माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर भी ढेर सारी बधाई देने का चलन है. ऐसे मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो दीजिए इन प्यार भरे मैसेज से धनतेरस की लख-लख बधाई -
- धनतेरस की आई बहार, सुख-समृद्धि हो आपके घर-बार, धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद, हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार, हैप्पी धनतेरस
- धनतेरस की रौनक सब पर छाई, हर घर में खुशियों की लहर आई, भगवान धन्वंतरि करें आप पर कृपा अपार, आपके जीवन में हो ढेर सारा सुख, समृद्धि और प्यार, हैप्पी धनतेरस
- धनतेरस की खुशियां हो आपके संग, आपका हर दिन महके जैसे बहार का रंग, धन्वंतरि का आशीर्वाद हो हमेशा आपके पास, सुख, समृद्धि हो सदा आपके साथ, हैप्पी धनतेरस
- धनतेरस पर हो सोने की चमक, हर दिल में बसे खुशियों की झलक, समृद्धि की हो एक नई कहानी, आपके जीवन में आए सारी खुशियां सुहानी, हैप्पी धनतेरस
- धनतेरस का दिन आया, सबके लिए प्यारी-प्यारी खुशियां लाया, हैप्पी धनतेरस
- दीप जले और रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो, हैप्पी धनतेरस
- मां लक्ष्मी और धन्वंतरि की रहे कृपा अपार, दिन रात बढ़े आपका कारोबार, सबसे पाएं आप भरपूर प्यार, धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार, हैप्पी धनतेरस
- जीवन में खुशियां बेशुमार हो, ईश्वर करे सबसे अच्छा आपका व्यापार हो, मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो, ऐसा धनतेरस आपका हर बार हो, हैप्पी धनतेरस
- आज से आप के घर धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का सदा निवास हो, संकट और दुखों का नाश हो, सिर पर उन्नति का ताज हो, हैप्पी धनतेरस
- दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों का शोर, धन-धान्य की बरसात, आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार, हैप्पी धनतेरस
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कब है धनतेरस, क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त ? जानिए धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए ?
ये भी पढ़ें : धनतेरस पर पूजा की ये 5 विधि जान लीजिए, धन-दौलत से भर जायेगा घर, ये है शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें : धनतेरस की शॉपिंग करने से पहले जान लें पारंपरिक चीजों को खरीदने की लिस्ट, देवी लक्ष्मी की सदैव बनी रहेगी कृपा