Happy Bhai Dooj 2024 wishes : 3 नवंबर को भाई दूज है. इसे भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार माना जाता है. इस खास मौके पर भाई और बहनें एक दूसरे को भैया दूज की बधाई भी देते हैं. इस ख़ास मौके पर आप भी अपने भाई-बहन को प्यार से भरे ख़ास संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है खूबसूरत संदेश और तस्वीरें जिन्हें आप भैया दूज पर अपने भाई-बहन के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
भाई दूज की दीजिए बधाई : भाई दूज पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी इस दौरान बहन की रक्षा का वचन देता है. साथ ही उसे एक अच्छा सा उपहार भी देता हैं. हालांकि नौकरीपेशा या अपनों से दूर जो भाई-बहन इस मौके पर किसी कारण के चलते उनसे मिल नहीं पाते हैं तो वे एक दूसरे को बधाई संदेश की तस्वीरें जरूर भेजते हैं.
भाई दूज के शुभकामना संदेश :
- भाई दूज का दिन है खास, मन में है आस्था और विश्वास, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message-facebook-instagram-and-whatsapp-status-in-hindi.png)
- प्रेम की डोर बहना है बांधती, माथे पर रक्षा का तिलक है लगाती, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message-facebook-instagram-and-whatsapp-status.png)
- सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का ढेर सारा प्यार, बधाई आपको अपार, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message-facebook-instagram-and-whatsapp.png)
- चंदन का टीका, नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार, आओ खुशी से मनाएं भाई दूज का त्यौहार, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message-facebook-instagram.png)
- हर तमन्ना तेरी हो पूरी, तुझे मिले खुशियां सारी, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message-facebook.png)
- भैया दूज का पर्व है आया...रौनक, प्रेम और खुशियां लाया, भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes.png)
- भाई दूज का आया त्यौहार, मेरी बहना को खुशियां मिले हजार, हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images.png)
- बहनें होती हैं हमारी प्यारी, बातें करती हैं न्यारी-न्यारी, खुशियां देती हैं बहुत सारी , हैप्पी भाई दूज 2024
![Happy Bhai Dooj 2024 wishes images shayari quotes message facebook instagram and whatsapp status in Hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-11-2024/22814798_happy-bhai-dooj-2024-wishes-images-shayari-quotes-message.png)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : 3 नवंबर को भाई दूज, नोट कर लें तिलक के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और विधि
ये भी पढ़ें : करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"
ये भी पढ़ें : हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो