गोड्डा: महगामा विधानसभा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाए जाने से जिला कांग्रेस कमेटी में जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में सोमवार को हेमंत कैबिनेट के मंत्री के नामों की घोषणा होते ही खुशी की लहर दौड़ गई. दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद गोड्डा जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पहुंचकर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.
संथाल परगना से विधायक दीपिका और विधायक इरफान को मंत्रिमंडल में मिली है जगह
बताते चलें कि हेमंत सरकार 3.0 में गोड्डा जिला की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के साथ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को भी शामिल किया गया है. वहीं संथाल परगना से पहली बार किसी महिला विधायक को मंत्री बनाया गया है.
महगामा के लोगों ने भी मनाया जश्न
वहीं दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद महगामा के लोगों ने भी जश्न मनाया. साथ ही मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और सीएम हेमंत सोरेन को बधाई दी. लोगों ने उम्मीद जताई है कि दीपिका पांडेय सिंह के मंत्री बनने से अब इलाके का और भी तेजी से विकास होगा.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह के ससुर भी संयुक्त बिहार में थे मंत्री
बता दें कि विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम कई बार मंत्री पद के लिए सामने आया लेकिन इस बार गोड्डा के लोगों की आकांक्षा पूरी हुई. बता दें कि दीपिका पांडेय सिंह के ससुर अवध बिहारी सिंह भी संयुक्त बिहार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस की ओर से पहले महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा से टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में वापस लेकर प्रदीप यादव को दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
झारखंड कांग्रेस में भीतरखाने पक रही है खिचड़ी! कौन है रडार पर और किसकी खुल सकती है किस्मत