मुरादाबाद : बागेश्वर धाम महाराज के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुरादाबाद में तीन दिवसीय हनुमंत कथा के समापन बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता राष्ट्र, सनातन और रकम हित में मतदान करें. भारत हिन्दू राष्ट्र बने, राम राज्य की स्थापना हो यही यात्रा लेकर हम पूरे देश मे निकले हैं. इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर करने की बात दोहराई.
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में बागेश्वर धाम महाराज के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीन दिनों तक श्रीहनुमंत कथा सुनाई और दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. बुधवार शाम 5 बजे के बाद धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान लगभग दो लाख लोग धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल हुए. हनुमंत कथा कार्यक्रम के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि मुरादाबाद आकर बहुत अच्छा लगा. बस मुरादाबाद का नाम अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से शहरों के नाम बदल गए, इलाहाबाद का प्रयागराज हो गया, फैजाबाद का अयोध्या कर दिया. मुरादाबाद का माधवनगर कर देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म को जो डेंगू मलेरिया कहते हैं. ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं. इनकी चटनी बननी चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री बोले-सनातन धर्म के विरोधियों की बननी चाहिए चटनी, लोकसभा चुनाव में राष्ट्र और राम हित में करें मतदान - Pandit Dhirendra Krishna Shastri
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने मुरादाबाद में आयोजित हनुमंत कथा के आखिरी दिन मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में राष्ट्र और राम हित में मतदान करने की अपील की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 10:27 PM IST
मुरादाबाद : बागेश्वर धाम महाराज के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुरादाबाद में तीन दिवसीय हनुमंत कथा के समापन बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता राष्ट्र, सनातन और रकम हित में मतदान करें. भारत हिन्दू राष्ट्र बने, राम राज्य की स्थापना हो यही यात्रा लेकर हम पूरे देश मे निकले हैं. इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर करने की बात दोहराई.
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद में बागेश्वर धाम महाराज के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीन दिनों तक श्रीहनुमंत कथा सुनाई और दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. बुधवार शाम 5 बजे के बाद धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान लगभग दो लाख लोग धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल हुए. हनुमंत कथा कार्यक्रम के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि मुरादाबाद आकर बहुत अच्छा लगा. बस मुरादाबाद का नाम अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से शहरों के नाम बदल गए, इलाहाबाद का प्रयागराज हो गया, फैजाबाद का अयोध्या कर दिया. मुरादाबाद का माधवनगर कर देना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म को जो डेंगू मलेरिया कहते हैं. ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं. इनकी चटनी बननी चाहिए.