लखनऊ : प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन हनुमंत धाम मंदिर में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने 02 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की हैं. इस धनराशि से मंदिर परिसर में आगंतुकों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी. हनुमंत धाम एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है जो लखनऊ के धार्मिक स्थलों में अपनी अलग पहचान रखता है. इस धाम में विभिन्न अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
लखनऊ में बन रहे टूरिज्म सर्किट के अंदर आता है हनुमत धाम : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ के गोमती नदी के तट स्थित हनुमंत धाम पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. हनुमंत धाम प्राचीन मंदिर है. लखनऊ व आसपास के जिलों में इस मंदिर का अपना अलग महत्व है. इस मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. राजधानी में पर्यटन की दृष्टि से देखें तो इस मंदिर का अपना विशेष महत्व है. यह मंदिर राजधानी में कैसरबाग से लेकर छोटे इमामबाड़े तक तैयार हो रहे टूरिज्म सर्किट के अंदर स्थित है. मंदिर से नजदीक बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जैसे पर्यटक स्थल स्थित हैं.
मंदिरों में कराया जा रहा सौन्दर्यीकरण का कार्य : उन्होंने बताया कि यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है. प्रस्ताव के मुताबिक, बैठने के लिए बेंच व अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है. यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजधानी की कई अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है.
लखनऊ का तीसरा बड़ा मंदिर जिसे पर्यटन विभाग संवार रहा : उन्होंने बताया कि इससे पहले पर्यटन विभाग में धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से लखनऊ के तीन बड़े मंदिरों में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए अलग से बजट जारी किया है. पर्यटन विभाग में सबसे पहले अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर के महत्व और श्रद्धालुओं की आने वाली संख्या को देखते हुए उसे मंदिर में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था. इसके बाद लखनऊ के बक्शी के तालाब तहसील में स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर की महत्ता को देखते हुए वहां पर पार्किंग प्लेस और पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए करीब 8 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट जारी कर चुकी है. अब विभाग ने हनुमत धाम मंदिर के लिए भी 2 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है.
यह भी पढ़ें : पर्यटकों की संख्या के हिसाब से यूपी में होगा सुविधाओं का विकास: जयवीर सिंह - Facilities for tourists in UP