बालोद: छत्तीसगढ़ में 200 साल पुरानी हनुमान भगवान की मूर्ति है. जिसके बारे में दावा किया जाता है कि ये स्वयंभू हैं और जमीन से निकली है. इस वजह से यह मंदिर भूफोड़ बजरंगबली के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. इस मंदिर में स्थित बजरंगबली की प्रतिमा का आकार व ऊंचाई बढ़ने का दावा मंदिर समिति व भक्त करते हैं.
हनुमान जयंती 2024 पर देशभर के हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु रामभक्त हनुमान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. ऐसी ही भीड़ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कमरौद गांव में स्थित भूफोड़ बजरंगबली मंदिर में भी नजर आ रही है. दूर दूर से श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. हनुमान जयंती होने के कारण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.
क्यों प्रसिद्ध है भूफोड़ बजरंगबली: जमीन से निकलने के कारण यह भूफोड़ बजरंगबली के नाम से छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. इसके पीछे मान्यता है कि गांव का एक किसान अपने खेत में हल चला रहा था, लेकिन खेत में एक जगह पर बार बार हल चलाने से टूट जा रहा था. कुछ दिनों बाद किसान को सपने में बजरंगबली के दर्शन हुए. जिसके बाद उस जगह खुदाई में हनुमान जी की प्रतिमा मिली. किसान ने उस जगह पर मूर्ति स्थापित की, बजरंगबील की प्राण प्रतिष्ठा भी की. कुछ ही दिनों बाद किसान की सारी मन्नतें पूरी होती गई. इस घटना के बाद दूर दूर से हनुमान भक्त भूफोड़ बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचने लगे.
पूर्वजों ने बताया कि मूर्ति लगातार बढ़ रही है. लगभग 200 साल पुरानी मूर्ति हैं. लेकिन फिलहाल स्थिर है. हनुमान जयंती, चैत्र और क्वार नवरात्रि और महाशिवरात्रि में विशेष पूजा होती है. -पुनीत राम देशलहरे, अध्यक्ष, मंदिर समिति
17 फीट ऊंची काली मां की मूर्ति हैं आकर्षण का केंद्र: आज के समय में इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. बजरंगबली के साथ इस स्थान पर दूसरे देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं.हाल ही में मंदिर के अंदर 17 फीट ऊंची विशाल काली मां की प्रतिमा स्थापित की गई है.मंदिर के विकास के लिए स्थानीय लोगों ने सरकार से गुहार लगाई.लेकिन कोई फंड नहीं मिला.जिसके बाद स्थानीय लोगों, व्यापारियों और आम जनता ने आपसी सहयोग से मंदिर का विकास किया गया. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंगबली की मूर्ति कृत्रिम नहीं बल्कि प्राकृतिक है. यह स्थान आस्था का केंद्र है. जहां पिछले 400 साल से लोग बारह महीने दर्शन के लिए आते हैं.
काफी लोकप्रिय मंदिर है. दूर दूर से लोग आते हैं. इस मंदिर की काफी मान्यता है. हनुमान जयंती पर लोग दूर दूर से हनुमान जी के दर्शन करने आ रहा हैं. -पंकज साहू, भक्त
भूफोड़ बजरंगबली के दर्शन से होती है हर किसी की मुराद पूरी: जमीन से निकलने के कारण यह भूफोड़ बजरंगबली के नाम से छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं. इस मंदिर की प्रसिद्धि को लेकर इसे पर्यटन स्थल बनाने की मांग ग्रामीण व मंदिर समिति कर रहे हैं. मंदिर की खासियत यह है कि यहां जिसने भी सच्चे मन से भगवान बजरंग बली का स्मरण किया है, उसकी मनोकामना पूरी हुई है. यही वजह है कि लोगों की आस्था बढ़ रही है.