ETV Bharat / state

वैदेही की रंगोली में साकार हुए राम, घर पर दर्शन को उमड़ रही पड़ोसियों की भीड़ - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Hanuman Jayanti 2024, 23 अप्रैल को पूरे देश में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसी क्रम में कुमाचन की वैदेही मांधनिया ने अपने घर पर खास रंगोली बनाई है, जिसमें रामलला के साकार स्वरुप के दर्शन हो रहे हैं.

Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 8:01 PM IST

वैदेही की रंगोली में साकार हुए राम

कुचामनसिटी. देशभर में 23 अप्रैल को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसकी अपने-अपने स्तर पर भक्तों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में कुचामन की एक बच्ची ने हनुमान जयंती की तैयारियों को मूर्त रूप देते हुए अपने घर पर रंगोली बनाया है, जिसमें रामलला का जीवंत स्वरूप साकार हुआ है. कुचामन निवासी बाबूलाल मांधनिया की बेटी वैदेही ने अपने घर पर अयोध्या में स्थापित रामलाल की प्रतिमा को हुबहू रंगोली जरिए उकेरा है. इसको बनाने के लिए वैदेही ने पुष्प के अलावा विभिन्न रंगों व अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल किया.

वैदेही ने बताया कि 500 साल के लंबे वनवास के बाद रामलला अयोध्या में विराजे हैं. ऐसे में इस बार हनुमान जयंती पर उसने कुछ खास करने की सोची थी. इसी इरादे से उसने हनुमान जन्मोत्सव पर रंगों व पुष्पों का इस्तेमाल कर रंगोली के जरिए रामलला के जीवंत चित्र को उकेरने का प्रयास किया. वहीं, अब आसपास के लोग इस रंगोली को देखने आ रहे हैं और वैदेही की इस प्रतिभा व कला की जमकर सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज - Sri Rama Navami

वैदेही की मां शकुंतला मांधनिया ने बताया कि वो घर पर रामचरित मानस का पाठ करती हैं. ऐसे में घर में धार्मिक माहौल होने के कारण वैदेही भी धार्मिक प्रवृत्ति की है. यही वजह है कि उसने रामलला को रंगोली के जरिए चित्रित करने का प्रयास किया, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रही. उन्होंने बताया कि वैदेही ने हुबहू अयोध्या में विराजे रामलला को उकेरा है. वहीं, हनुमान जयंती पर इस बार क्षेत्र के किसान खेतों में स्थित बालाजी के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही बालाजी का सिंदूर से श्रृंगार किया जाएगा.

वैदेही की रंगोली में साकार हुए राम

कुचामनसिटी. देशभर में 23 अप्रैल को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसकी अपने-अपने स्तर पर भक्तों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में कुचामन की एक बच्ची ने हनुमान जयंती की तैयारियों को मूर्त रूप देते हुए अपने घर पर रंगोली बनाया है, जिसमें रामलला का जीवंत स्वरूप साकार हुआ है. कुचामन निवासी बाबूलाल मांधनिया की बेटी वैदेही ने अपने घर पर अयोध्या में स्थापित रामलाल की प्रतिमा को हुबहू रंगोली जरिए उकेरा है. इसको बनाने के लिए वैदेही ने पुष्प के अलावा विभिन्न रंगों व अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल किया.

वैदेही ने बताया कि 500 साल के लंबे वनवास के बाद रामलला अयोध्या में विराजे हैं. ऐसे में इस बार हनुमान जयंती पर उसने कुछ खास करने की सोची थी. इसी इरादे से उसने हनुमान जन्मोत्सव पर रंगों व पुष्पों का इस्तेमाल कर रंगोली के जरिए रामलला के जीवंत चित्र को उकेरने का प्रयास किया. वहीं, अब आसपास के लोग इस रंगोली को देखने आ रहे हैं और वैदेही की इस प्रतिभा व कला की जमकर सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज - Sri Rama Navami

वैदेही की मां शकुंतला मांधनिया ने बताया कि वो घर पर रामचरित मानस का पाठ करती हैं. ऐसे में घर में धार्मिक माहौल होने के कारण वैदेही भी धार्मिक प्रवृत्ति की है. यही वजह है कि उसने रामलला को रंगोली के जरिए चित्रित करने का प्रयास किया, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रही. उन्होंने बताया कि वैदेही ने हुबहू अयोध्या में विराजे रामलला को उकेरा है. वहीं, हनुमान जयंती पर इस बार क्षेत्र के किसान खेतों में स्थित बालाजी के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही बालाजी का सिंदूर से श्रृंगार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.