शिमला: राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित जाखू मंदिर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. हनुमान जयंती के उत्सव पर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. भक्तों ने मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की और अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी.
सजावट के लिए दिल्ली से मंगवाए ताजे फूल
वहीं, जाखू मंदिर में आज सुबह के समय भगवान हनुमान को सुबह की आरती के समय दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया गया. 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजी से पूरी मंडी से ताजे फूल लाए गए थे, जिनसे मंदिर को सजाया गया. हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से हर साल ताजे फूल मंगाए जाते हैं. इन ताजे फूलों की मालाओं से मंदिर के अंदर गर्भगृह की दीवारों और परिसर को सजाया गया. वहीं, आज सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए. 4:30 बजे भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया. उसके बाद सुबह सात बजे आरती हुई. हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु भी सुबह पांच से रात आठ बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
हनुमान जयंती पर हवन यज्ञ
मंदिर के मुख्य पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर जाखू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुबह आरती के समय दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इसके बाद जाखू मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें मंदिर कमेटी के सदस्य पुजारी व शहर के विधायक हरीश जनारथा ने भाग लिया. बीपी शर्मा ने बताया कि हर साल हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने के लिए जाखू मंदिर आते हैं. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है. यह भंडारा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे चलता रहेगा.
पहली बार बना दो क्विंटल का रोट
पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि जाखू मंदिर में यह पहला अवसर है, जब हनुमान जयंती पर दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इससे पहले हनुमान जयंती पर सवा क्विंटल का रोट चढ़ाया जाता था, जो कि भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. मगर इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया, क्योंकि अब हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग दर्शनों के लिए जाखू मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर कमेटी ने फैसला लिया कि इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया जाएगा.
मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जाखू मंदिर में हनुमान जयंती पर लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे. भीड़ में चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर कमेटी ने हनुमान जयंती पर पुलिस के अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने की प्रशासन से पहले ही मांग कर दी थी, ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
जाखू के लिए चली अतिरिक्त टैक्सी
हनुमान जयंती को देखते हुए जाखू मंदिर के लिए अतिरिक्त टैक्सी का प्रावधान किया गया. रिटिज से जाखू मंदिर जाने वाली पथ परिवहन की टैक्सी में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां आधे घंटे में एक टैक्सी चलती थी. वहीं पर अब दो टैक्सी 15 मिनट के भीतर चलाई गई, ताकि मंदिर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं, जाखू रोपवे में भी जयंती पर दो-दो ट्रॉलियां चलाई गई. इसके लिए निगम द्वारा प्रावधान किया गया था.
ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती आज, इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा