ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भोग में चढ़ाया 2 क्विंटल का रोट - Hanuman Jayanti in Jakhu Temple - HANUMAN JAYANTI IN JAKHU TEMPLE

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple: हनुमान जयंती के अवसर पर आज शिमला के जाखू मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. मंदिर में ताजे फूलों से सजावट की गई और हनुमान जयंती के अवसर पर हवन यज्ञ भी किया गया.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 2:12 PM IST

जाखू मंदिर में मनाई गई हनुमान जयंती

शिमला: राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित जाखू मंदिर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. हनुमान जयंती के उत्सव पर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. भक्तों ने मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की और अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
शिमला का जाखू मंदिर

सजावट के लिए दिल्ली से मंगवाए ताजे फूल

वहीं, जाखू मंदिर में आज सुबह के समय भगवान हनुमान को सुबह की आरती के समय दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया गया. 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजी से पूरी मंडी से ताजे फूल लाए गए थे, जिनसे मंदिर को सजाया गया. हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से हर साल ताजे फूल मंगाए जाते हैं. इन ताजे फूलों की मालाओं से मंदिर के अंदर गर्भगृह की दीवारों और परिसर को सजाया गया. वहीं, आज सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए. 4:30 बजे भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया. उसके बाद सुबह सात बजे आरती हुई. हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु भी सुबह पांच से रात आठ बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
जाखू मंदिर में हवन यज्ञ

हनुमान जयंती पर हवन यज्ञ

मंदिर के मुख्य पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर जाखू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुबह आरती के समय दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इसके बाद जाखू मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें मंदिर कमेटी के सदस्य पुजारी व शहर के विधायक हरीश जनारथा ने भाग लिया. बीपी शर्मा ने बताया कि हर साल हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने के लिए जाखू मंदिर आते हैं. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है. यह भंडारा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे चलता रहेगा.

पहली बार बना दो क्विंटल का रोट

पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि जाखू मंदिर में यह पहला अवसर है, जब हनुमान जयंती पर दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इससे पहले हनुमान जयंती पर सवा क्विंटल का रोट चढ़ाया जाता था, जो कि भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. मगर इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया, क्योंकि अब हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग दर्शनों के लिए जाखू मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर कमेटी ने फैसला लिया कि इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया जाएगा.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जाखू मंदिर में हनुमान जयंती पर लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे. भीड़ में चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर कमेटी ने हनुमान जयंती पर पुलिस के अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने की प्रशासन से पहले ही मांग कर दी थी, ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

जाखू के लिए चली अतिरिक्त टैक्सी

हनुमान जयंती को देखते हुए जाखू मंदिर के लिए अतिरिक्त टैक्सी का प्रावधान किया गया. रिटिज से जाखू मंदिर जाने वाली पथ परिवहन की टैक्सी में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां आधे घंटे में एक टैक्सी चलती थी. वहीं पर अब दो टैक्सी 15 मिनट के भीतर चलाई गई, ताकि मंदिर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं, जाखू रोपवे में भी जयंती पर दो-दो ट्रॉलियां चलाई गई. इसके लिए निगम द्वारा प्रावधान किया गया था.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती आज, इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

जाखू मंदिर में मनाई गई हनुमान जयंती

शिमला: राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित जाखू मंदिर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. हनुमान जयंती के उत्सव पर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. भक्तों ने मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की और अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
शिमला का जाखू मंदिर

सजावट के लिए दिल्ली से मंगवाए ताजे फूल

वहीं, जाखू मंदिर में आज सुबह के समय भगवान हनुमान को सुबह की आरती के समय दो क्विंटल के रोट का भोग लगाया गया. 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजी से पूरी मंडी से ताजे फूल लाए गए थे, जिनसे मंदिर को सजाया गया. हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर की भव्य सजावट के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से हर साल ताजे फूल मंगाए जाते हैं. इन ताजे फूलों की मालाओं से मंदिर के अंदर गर्भगृह की दीवारों और परिसर को सजाया गया. वहीं, आज सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए. 4:30 बजे भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया. उसके बाद सुबह सात बजे आरती हुई. हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु भी सुबह पांच से रात आठ बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
जाखू मंदिर में हवन यज्ञ

हनुमान जयंती पर हवन यज्ञ

मंदिर के मुख्य पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर जाखू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सुबह आरती के समय दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इसके बाद जाखू मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें मंदिर कमेटी के सदस्य पुजारी व शहर के विधायक हरीश जनारथा ने भाग लिया. बीपी शर्मा ने बताया कि हर साल हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने के लिए जाखू मंदिर आते हैं. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है. यह भंडारा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे चलता रहेगा.

पहली बार बना दो क्विंटल का रोट

पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि जाखू मंदिर में यह पहला अवसर है, जब हनुमान जयंती पर दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया. इससे पहले हनुमान जयंती पर सवा क्विंटल का रोट चढ़ाया जाता था, जो कि भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. मगर इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया गया, क्योंकि अब हनुमान जयंती पर हजारों की संख्या में लोग दर्शनों के लिए जाखू मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर कमेटी ने फैसला लिया कि इस बार दो क्विंटल का रोट चढ़ाया जाएगा.

Hanuman Jayanti 2024 Celebration in Jakhu Temple
हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जाखू मंदिर में हनुमान जयंती पर लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे. भीड़ में चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर कमेटी ने हनुमान जयंती पर पुलिस के अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने की प्रशासन से पहले ही मांग कर दी थी, ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

जाखू के लिए चली अतिरिक्त टैक्सी

हनुमान जयंती को देखते हुए जाखू मंदिर के लिए अतिरिक्त टैक्सी का प्रावधान किया गया. रिटिज से जाखू मंदिर जाने वाली पथ परिवहन की टैक्सी में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां आधे घंटे में एक टैक्सी चलती थी. वहीं पर अब दो टैक्सी 15 मिनट के भीतर चलाई गई, ताकि मंदिर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं, जाखू रोपवे में भी जयंती पर दो-दो ट्रॉलियां चलाई गई. इसके लिए निगम द्वारा प्रावधान किया गया था.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती आज, इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Last Updated : Apr 23, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.