ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर दिखा बड़ा चमत्कार, रेत पर उभरी बजरंगबली की आकृति - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Hanuman Jayanti 2024 बालोद के एक गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर एक अनोखा वाक्या हुआ.यहां नदी के तट पर रेत में एक उभार निकला.जिसने देखते ही देखते हनुमान का रूप ले लिया.Bajrangbali figure emerged on sand in Balod

Hanuman Jayanti 2024
हनुमान जयंती पर दिखा बड़ा चमत्कार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:00 PM IST

हनुमान जयंती पर दिखा बड़ा चमत्कार

बालोद : हनुमान जयंती के अवसर पर बालोद में अनोखा नजारा देखने को मिला.यहां के कोहंगाटोला गांव में मनरेगा मजदूरों को रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दी. मौजूदा समय में रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दे रही है.जिसे देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है.मौजूदा समय में नारियल चढ़ाने का सिलसिला शुरु हो चुका है.

नदी ने लिया मंदिर का रूप : गांव की इस नदी ने अस्थाई मंदिर का रूप ले लिया है. लोग नारियल सहित पूजन सामग्री लेकर वहां पर पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो सुबह जब मनरेगा मजदूरों ने देखा तो और रेत का उभार थोड़ा कम था. अब संपूर्ण स्वरूप भगवान बजरंगबली का उसे रेत में दिख रहे हैं.गांव में ऐसा पहली बार हुआ है जब रेत में भगवान हनुमान जयंती के दिन इस तरह की घटना हुई.

ग्रामीण पूजा पाठ में जुटे : कोहंगाटोला गांव की निवासी खिलेश्वरी साहू ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि हमारे गांव के नदी में रेत में से भगवान बजरंगबली की प्रतिमा उभर कर सामने आई है. रेत में स्वत: ही हनुमान जी की प्रतिमा ने रूप धारण किया है. वहीं गांव के ही मनीष साहू ने बताया कि सुबह काम करने वालों ने रेत में आकृति देखी. जिसके बाद से यहां भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.


रेत के कटाव में कलाकारी संभव नहीं : रेत का कटाव इस तरह है कि वहां पर किसी कलाकार का रेत में कलाकारी करना संभव नहीं है. लोग इसे प्रकृति का स्वरूप बता रहे हैं.वहीं ग्रामीण भी इसे बजरंगबली की कृपा बताते हुए पूजा पाठ में जुट चुके हैं.

आज हनुमान जयंती पर इस दुर्लभ मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, जानिए - Hanuman Jayanti 2024
हनुमान जयंती से होगी राशियों में धन की वर्षा, सोने की खनक से होगा स्वागत - Mars will transit in Pisces
'बल बुद्धि विद्या...' राम चरण से विक्की कौशल तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने दी हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं - hanuman jayanti 2024

हनुमान जयंती पर दिखा बड़ा चमत्कार

बालोद : हनुमान जयंती के अवसर पर बालोद में अनोखा नजारा देखने को मिला.यहां के कोहंगाटोला गांव में मनरेगा मजदूरों को रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दी. मौजूदा समय में रेत में हनुमान की आकृति दिखाई दे रही है.जिसे देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है.मौजूदा समय में नारियल चढ़ाने का सिलसिला शुरु हो चुका है.

नदी ने लिया मंदिर का रूप : गांव की इस नदी ने अस्थाई मंदिर का रूप ले लिया है. लोग नारियल सहित पूजन सामग्री लेकर वहां पर पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो सुबह जब मनरेगा मजदूरों ने देखा तो और रेत का उभार थोड़ा कम था. अब संपूर्ण स्वरूप भगवान बजरंगबली का उसे रेत में दिख रहे हैं.गांव में ऐसा पहली बार हुआ है जब रेत में भगवान हनुमान जयंती के दिन इस तरह की घटना हुई.

ग्रामीण पूजा पाठ में जुटे : कोहंगाटोला गांव की निवासी खिलेश्वरी साहू ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि हमारे गांव के नदी में रेत में से भगवान बजरंगबली की प्रतिमा उभर कर सामने आई है. रेत में स्वत: ही हनुमान जी की प्रतिमा ने रूप धारण किया है. वहीं गांव के ही मनीष साहू ने बताया कि सुबह काम करने वालों ने रेत में आकृति देखी. जिसके बाद से यहां भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.


रेत के कटाव में कलाकारी संभव नहीं : रेत का कटाव इस तरह है कि वहां पर किसी कलाकार का रेत में कलाकारी करना संभव नहीं है. लोग इसे प्रकृति का स्वरूप बता रहे हैं.वहीं ग्रामीण भी इसे बजरंगबली की कृपा बताते हुए पूजा पाठ में जुट चुके हैं.

आज हनुमान जयंती पर इस दुर्लभ मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, जानिए - Hanuman Jayanti 2024
हनुमान जयंती से होगी राशियों में धन की वर्षा, सोने की खनक से होगा स्वागत - Mars will transit in Pisces
'बल बुद्धि विद्या...' राम चरण से विक्की कौशल तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने दी हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं - hanuman jayanti 2024
Last Updated : Apr 23, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.