ETV Bharat / state

सैनिक रामस्वरूप कस्वां की संदिग्ध मौत का मामला, रक्षा मंत्री से की हनुमान बेनीवाल ने यह मांग - HANUMAN BENIWAL DEMAND

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 11:50 AM IST

बीकानेर के पांचू के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि कस्वां की संदिग्ध मृत्यु पर रक्षा मंत्री को निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए.

राजनाथ सिंह से हनुमान बेनीवाल ने की मांग
राजनाथ सिंह से हनुमान बेनीवाल ने की मांग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर के पांचू के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत की जांच की मांग की है. रामस्वरूप कस्वां की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. वे श्रीनगर के अनंतनाग में तैनात भारतीय सेना की 75 आर्म्ड रेजीमेंट के जवान थे. हनुमान बेनीवाल ने इस बारे में रक्षा मंत्री को एक्स के जरिए अपनी मांग भेजी है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. साथ ही बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बिना जांच के ही इसे आत्महत्या बताने पर बेनीवाल ने सवाल खड़े किए और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

राजनाथ सिंह से की यह मांग : अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में हनुमान बेनीवाल ने लिखा है कि परिवार और स्थानीय लोगों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी उन्होंने कार्रवाई की अपील की है. बेनीवाल की मांगों में परिजनों की सहमति से सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने और सभी परिलाभ दिलाने की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में परिजन यदि मामले में मुकदमा दर्ज करवाना चाहते है तो तत्काल बीकानेर जिले में एक पृथक से मुकदमा भी दर्ज करवाया जाए. मेरी संवेदनाएं शहीद सैनिक रामस्वरूप जी कस्वां के परिजनों के साथ है !

पढ़ें: बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign

हनुमान बेनीवाल ने अपनी पोस्ट में राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए कहा है रक्षा मंत्री जी इस मामले में अविलंब सेना के उच्च अधिकारियों को प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने भेजे, चूंकि बिना कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ही सैनिक की मृत्यु को आत्महत्या बताना बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,बीकानेर को हटाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें. क्योंकि आखिर उसकी ऐसी क्या मंशा थी, जो उसने बिना किसी तथ्य को एक सैनिक की मृत्यु को आत्महत्या बता दिया. ऐसे कृत्य से सैनिकों के परिवारों को ठेस पहुंचती है.

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर के पांचू के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत की जांच की मांग की है. रामस्वरूप कस्वां की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. वे श्रीनगर के अनंतनाग में तैनात भारतीय सेना की 75 आर्म्ड रेजीमेंट के जवान थे. हनुमान बेनीवाल ने इस बारे में रक्षा मंत्री को एक्स के जरिए अपनी मांग भेजी है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. साथ ही बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बिना जांच के ही इसे आत्महत्या बताने पर बेनीवाल ने सवाल खड़े किए और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

राजनाथ सिंह से की यह मांग : अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में हनुमान बेनीवाल ने लिखा है कि परिवार और स्थानीय लोगों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी उन्होंने कार्रवाई की अपील की है. बेनीवाल की मांगों में परिजनों की सहमति से सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने और सभी परिलाभ दिलाने की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में परिजन यदि मामले में मुकदमा दर्ज करवाना चाहते है तो तत्काल बीकानेर जिले में एक पृथक से मुकदमा भी दर्ज करवाया जाए. मेरी संवेदनाएं शहीद सैनिक रामस्वरूप जी कस्वां के परिजनों के साथ है !

पढ़ें: बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign

हनुमान बेनीवाल ने अपनी पोस्ट में राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए कहा है रक्षा मंत्री जी इस मामले में अविलंब सेना के उच्च अधिकारियों को प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने भेजे, चूंकि बिना कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ही सैनिक की मृत्यु को आत्महत्या बताना बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,बीकानेर को हटाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें. क्योंकि आखिर उसकी ऐसी क्या मंशा थी, जो उसने बिना किसी तथ्य को एक सैनिक की मृत्यु को आत्महत्या बता दिया. ऐसे कृत्य से सैनिकों के परिवारों को ठेस पहुंचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.