ETV Bharat / state

मुंगेर में कूड़े के ढेर से मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वासुदेवपुर - Munger Hand Grenade

Hand Grenade Recovered In Munger : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुंगेर में हैंड ग्रेनेड मिला है. इससे पुलिस के होश उड़ गए हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है. इलाके को सील कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में हैंड ग्रेनेड बरामद
मुंगेर में हैंड ग्रेनेड बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 3:26 PM IST

Updated : May 6, 2024, 4:29 PM IST

मुंगेर में कूड़े के ढेर से मिला हैंड ग्रेनेड (ईटीवी भारत.)

मुंगेर : हथियारों के शहर के नाम से मशहूर मुंगेर में कूड़े के ढेर से हैंड ग्रेनेड मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. एसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता के जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वह बम है या कुछ और?

मुंगेर में हैंड ग्रेनेड बरामद : जानकारी के अनुसार, वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के सत्यभामा कॉलेज के पास आज कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड जैसा वस्तु को देखा. इसके बाद वहां हलचल मच गई. इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई. पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना वासुदेवपुर थाना को दी गयी.

इलाके को सील कर हो रही जांच : मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तुरंत इलाके को सील करते हुए इस बात की जानकारी मुंगेर एसपी को दी गई. वहीं एसपी ने इस मामले में बम निरोधक दस्ता को बुलाकर जांच करवाने का निर्देश. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मामले को गंभीरता से लिया गया है.

''कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड जैसा वस्तु मिला है. बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है, ताकि जांच कर पता लगाया जा सके कि उक्त वस्तु बम है या कुछ और?''- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

13 मई को लोकसभा चुनाव : बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद हैं. मुंगेर में चौथे तरण के तहत 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इसी बीच बैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप है. वैसे जिस जगह हैंड ग्रेनेड मिला है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्र है. 13 मई को मतदान केंद्र संख्या 76 प्राथमिक विद्यालय रायसर में वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

मुंगेर में धराये दो हथियार तस्कर, 13 पिस्टल और 13 मैगजीन सहित 100 कारतूस बरामद

एके-47 मामले में फरार आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस को दी कई अहम जानकारी

स्कॉर्पियों से गए थे 'Made In Munger' लाने, भोजपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कर दिया खेला

मुंगेर में कूड़े के ढेर से मिला हैंड ग्रेनेड (ईटीवी भारत.)

मुंगेर : हथियारों के शहर के नाम से मशहूर मुंगेर में कूड़े के ढेर से हैंड ग्रेनेड मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. एसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता के जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वह बम है या कुछ और?

मुंगेर में हैंड ग्रेनेड बरामद : जानकारी के अनुसार, वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के सत्यभामा कॉलेज के पास आज कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड जैसा वस्तु को देखा. इसके बाद वहां हलचल मच गई. इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई. पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना वासुदेवपुर थाना को दी गयी.

इलाके को सील कर हो रही जांच : मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तुरंत इलाके को सील करते हुए इस बात की जानकारी मुंगेर एसपी को दी गई. वहीं एसपी ने इस मामले में बम निरोधक दस्ता को बुलाकर जांच करवाने का निर्देश. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मामले को गंभीरता से लिया गया है.

''कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड जैसा वस्तु मिला है. बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है, ताकि जांच कर पता लगाया जा सके कि उक्त वस्तु बम है या कुछ और?''- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

13 मई को लोकसभा चुनाव : बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद हैं. मुंगेर में चौथे तरण के तहत 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इसी बीच बैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप है. वैसे जिस जगह हैंड ग्रेनेड मिला है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्र है. 13 मई को मतदान केंद्र संख्या 76 प्राथमिक विद्यालय रायसर में वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

मुंगेर में धराये दो हथियार तस्कर, 13 पिस्टल और 13 मैगजीन सहित 100 कारतूस बरामद

एके-47 मामले में फरार आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस को दी कई अहम जानकारी

स्कॉर्पियों से गए थे 'Made In Munger' लाने, भोजपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कर दिया खेला

Last Updated : May 6, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.