ETV Bharat / state

खेत से शुरू हुई मुहब्बत गर्दन काटकर खत्म, लव स्टोरी का खौफनाक अंत, जिसने सुना दिल दहल उठा - Girlfriend Murdered in Hamirpur

Murder in Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है जिसमें खेत में धान कटाई के दौरान शुरू हुई मुहब्बत गर्दन काटने के बाद खत्म हुई. प्यार का यह खौफनाक अंत सुन लोग दहल उठे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:57 PM IST

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर थाना इलाके में चार साल पहले खेतों में धान की कटाई के दौरान पनपे प्रेम का अंत प्रेमिका की हत्या के साथ हुआ. इस बेमेल प्रेम के खौफनाक अंत का किसी को इल्म नहीं था. महिला घर से जाते समय दिव्यांग आवास की आई किस्त के साथ करीब एक लाख रुपए की नकदी और जेवरात भी साथ ले गई थी.

सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन पुलिस की ढीली विवेचना ने खुलासे में तीन माह का समय लगा दिया. लेकिन, जब सच सामने आया तो परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है.

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथी के मजरा करेना डेरा निवासी चन्ना निषाद की शादी बांदा जनपद के पैलानी थानाक्षेत्र के सांडी गांव निवासी महिला (45) के साथ हुई थी. दोनों से तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. बड़ी बेटी की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है. गरीबी के चलते चन्ना निषाद हमेशा बाहर जाकर मजदूरी करता था.

चार वर्ष पूर्व वह पत्नी और बच्चों के साथ धान काटने के लिए कानपुर के बिधनू गया था. यहां पर रेखा अपने से आधी उम्र के युवक सुखबीर यादव को अपना दिल दे बैठी. पति की रोक टोक के बाद रेखा का सुखबीर से मिलना जुलना नहीं थमा. गत वर्ष 18 दिसंबर को रेखा दिव्यांग आवास योजना की द्वितीय किस्त में मिले 70 हजार रुपए, चन्ना की दिव्यांग पेंशन व बकरी बेच कुल एक लाख से अधिक व जेवरात लेकर घर से सुमेरपुर बाजार जाने के बहाने से निकल आई.

पत्नी के घर न पहुंचने पर पति ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर लगाए. लेकिन, पुलिस ने टरका दिया. थकहार कर चन्ना ने सदर विधायक के सामने गुहार लगाई. सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने 25 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.

लेकिन बरामदगी में तत्परता नहीं दिखाई. नतीजा यह रहा कि सुखबीर ने अपने से अधिक उम्र की प्रेमिका से जान छुड़ाने की गरज से उसे घर से दूर ले जाकर 22 दिसंबर की रात में ही गर्दन काट कर मौत की नींद सुला दिया और शव को जला दिया.

पति के बार-बार थाने के चक्कर लगाने तथा सुखबीर से लगातार बात करने की बात बताने के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करके सुखबीर को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है.

जैसे ही घटना का खुलासा हुआ करेना डेरा के लोग सन्न रह गए. ग्रामीण दबी जुबान से कह रहे हैं कि महिला के गलत चाल चलन ने हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. विवाहिता अपने बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई. इस तरह अजब प्रेम कहानी का दर्द नाक अंत हुआ है.

एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया की सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को पकड़ा गया है. उसने हत्या कर शव जलाने की बात क़ुबूल की है. घटनास्थल से शव के जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं. प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में शादी की बात कहकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, 3 माह का कराया गर्भपात

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर थाना इलाके में चार साल पहले खेतों में धान की कटाई के दौरान पनपे प्रेम का अंत प्रेमिका की हत्या के साथ हुआ. इस बेमेल प्रेम के खौफनाक अंत का किसी को इल्म नहीं था. महिला घर से जाते समय दिव्यांग आवास की आई किस्त के साथ करीब एक लाख रुपए की नकदी और जेवरात भी साथ ले गई थी.

सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन पुलिस की ढीली विवेचना ने खुलासे में तीन माह का समय लगा दिया. लेकिन, जब सच सामने आया तो परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है.

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथी के मजरा करेना डेरा निवासी चन्ना निषाद की शादी बांदा जनपद के पैलानी थानाक्षेत्र के सांडी गांव निवासी महिला (45) के साथ हुई थी. दोनों से तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. बड़ी बेटी की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है. गरीबी के चलते चन्ना निषाद हमेशा बाहर जाकर मजदूरी करता था.

चार वर्ष पूर्व वह पत्नी और बच्चों के साथ धान काटने के लिए कानपुर के बिधनू गया था. यहां पर रेखा अपने से आधी उम्र के युवक सुखबीर यादव को अपना दिल दे बैठी. पति की रोक टोक के बाद रेखा का सुखबीर से मिलना जुलना नहीं थमा. गत वर्ष 18 दिसंबर को रेखा दिव्यांग आवास योजना की द्वितीय किस्त में मिले 70 हजार रुपए, चन्ना की दिव्यांग पेंशन व बकरी बेच कुल एक लाख से अधिक व जेवरात लेकर घर से सुमेरपुर बाजार जाने के बहाने से निकल आई.

पत्नी के घर न पहुंचने पर पति ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर लगाए. लेकिन, पुलिस ने टरका दिया. थकहार कर चन्ना ने सदर विधायक के सामने गुहार लगाई. सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने 25 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.

लेकिन बरामदगी में तत्परता नहीं दिखाई. नतीजा यह रहा कि सुखबीर ने अपने से अधिक उम्र की प्रेमिका से जान छुड़ाने की गरज से उसे घर से दूर ले जाकर 22 दिसंबर की रात में ही गर्दन काट कर मौत की नींद सुला दिया और शव को जला दिया.

पति के बार-बार थाने के चक्कर लगाने तथा सुखबीर से लगातार बात करने की बात बताने के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करके सुखबीर को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है.

जैसे ही घटना का खुलासा हुआ करेना डेरा के लोग सन्न रह गए. ग्रामीण दबी जुबान से कह रहे हैं कि महिला के गलत चाल चलन ने हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. विवाहिता अपने बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई. इस तरह अजब प्रेम कहानी का दर्द नाक अंत हुआ है.

एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया की सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को पकड़ा गया है. उसने हत्या कर शव जलाने की बात क़ुबूल की है. घटनास्थल से शव के जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं. प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में शादी की बात कहकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, 3 माह का कराया गर्भपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.