ETV Bharat / state

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा करेगा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, बापू सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन - लोकसभा चुनाव की तैयारी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का 23 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी लोकसभा की तैयारी को लेकर आयोजित किया जा रहा है. हमलोग एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अनिल कुमार सिंह
अनिल कुमार सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 5:26 PM IST

अनिल कुमार सिंह का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी. इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और बिना शर्त हमलोग एनडीए में आए थे और जो सीट हमलोग को मिलेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे और अन्य सीट पर एनडीए गठबंधन के जो उम्मीदवार होंगे उनकी सहायता करेंगे.

"इसी को लेकर कार्यकर्ताओं को हमलोग सम्मेलन कर एकजुट करेंगे. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे के भी बताने का काम करेंगे. हम लोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं. विपक्ष में बैठे लोग जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है."- अनिल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

'हम एनडीए के साथ हैं': प्रदेश अध्यक्ष विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम पार्टी के चार विधायक हैं और हमारे पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. उनके विचारधारा का साथ देना हमारा कर्तव्य है. इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, उसे कोई असर पड़ने वाला नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि आपके पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आपको मंत्री बनाने की मांग की थी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक अनिल कुमार सिंह को भी मंत्री पद दिया जाए.

'हम मजबूती से एनडीए के साथ': अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता क्या कहें और क्या नहीं, यह उनकी बात है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि हमें कहीं से कोई लालसा नहीं है कि हमें मंत्री पद मिले या नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग एनडीए में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और मजबूती के साथ हम लोग एनडीए का साथ देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: HAM ने किया संगठन का विस्तार, बनाए गए 5 उपाध्यक्ष और 35 महासचिव, जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी

अनिल कुमार सिंह का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी. इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और बिना शर्त हमलोग एनडीए में आए थे और जो सीट हमलोग को मिलेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे और अन्य सीट पर एनडीए गठबंधन के जो उम्मीदवार होंगे उनकी सहायता करेंगे.

"इसी को लेकर कार्यकर्ताओं को हमलोग सम्मेलन कर एकजुट करेंगे. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे के भी बताने का काम करेंगे. हम लोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं. विपक्ष में बैठे लोग जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है."- अनिल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

'हम एनडीए के साथ हैं': प्रदेश अध्यक्ष विधायक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम पार्टी के चार विधायक हैं और हमारे पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. उनके विचारधारा का साथ देना हमारा कर्तव्य है. इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, उसे कोई असर पड़ने वाला नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि आपके पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आपको मंत्री बनाने की मांग की थी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक अनिल कुमार सिंह को भी मंत्री पद दिया जाए.

'हम मजबूती से एनडीए के साथ': अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता क्या कहें और क्या नहीं, यह उनकी बात है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि हमें कहीं से कोई लालसा नहीं है कि हमें मंत्री पद मिले या नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग एनडीए में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और मजबूती के साथ हम लोग एनडीए का साथ देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: HAM ने किया संगठन का विस्तार, बनाए गए 5 उपाध्यक्ष और 35 महासचिव, जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.