ETV Bharat / state

रामगढ़ में आधा किलो सोना और छह किलो चांदी के जेवर जब्त, आईटी विभाग को दी गई सूचना - Jewelery Seized In Ramgarh - JEWELERY SEIZED IN RAMGARH

Vehicle checking in Ramgarh. रामगढ़ में वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से लाखों का जेवर बरामद किया गया है. पुलिस ने आभूषण जब्त कर आईटी विभाग को इसकी सूचना दे दी है. आईटी विभाग की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी.

Jewelery Seized In Ramgarh
रामगढ़ के मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर कार की जांच करती पुलिस. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 5:46 PM IST

रामगढ़ के मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर कार की जांच करती पुलिस. (ETV BHARAT)

रामगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जिलेभर में छह चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को मांडू थाना के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर स्टैटिक टीम ने गाड़ी से करीब 62 किलो चांदी और आधा किलो सोना का जेवर जब्त किया है.

68 लाख रुपये के जेवर गाड़ी से बरामद

जब्त जेवर का कुल वजन 62.525 .42 ग्राम और कीमत लगभग 68 लाख रुपए है. कार से जेवर बरामद होने के बाद पुलिस ने मौके पर आईटी टीम को बुलाया है. आईटी टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कार सवार से पूछताछ की है और मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है.

मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर जब्त की गई कार

बताते चलें कि रांची-पटना रोड स्थित मांडू थाना के पास चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार और एएसआई निशिकांत शर्मा के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक कंपनी की गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में आठ पैकेट मिले. जिनमें सोने और चांदी के जेवर रखे थे.

रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग ले जाया जा रहा था जेवर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त जेवर रांची एयरपोर्ट से रिसीव कर हजारीबाग ले जाया जा रहा था. इसे कंपनी की ओर से हजारीबाग में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जानी थी. सभी पैकेट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का साइन और मोहर लगा हुआ है.

आईटी टीम की जांच के बाद आगे की होगी कार्रवाई

पुलिस ने जब्त जेवर को अपने पास सुरक्षित रख लिया है. इसकी निगरानी एसएसटी टीम खुद कर रही है. पुलिस आईटी की टीम के आने का इंतजार कर रही है. आईटी की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्रवाई हो पाएगी.

हालांकि अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आईटी टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है. आईटी टीम की जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जब्त सोने-चांदी के जेवर की कीमत

  • 143.07 ग्राम सोना-1007918.00 रुपये
  • 375.35 ग्राम सोना -2534505.00 रुपये
  • 4.973 किलो चांदी -271424.80 रुपये
  • 7.082 किलो चांदी-354210 .00 रुपये
  • 23.137 किलो चांदी 1122203.00 रुपये
  • 21.223 किलो चांदी 1049760.00 रुपये
  • 5.600 किलो चांदी 380688.00 रुपये

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद

रामगढ़ में कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर फरार

रामगढ़ में लूटः बंदूक की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर डकैती, लाखों के जेवरात और नकद लेकर हुए फरार - Loot In Ramgarh

रामगढ़ के मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर कार की जांच करती पुलिस. (ETV BHARAT)

रामगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जिलेभर में छह चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को मांडू थाना के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर स्टैटिक टीम ने गाड़ी से करीब 62 किलो चांदी और आधा किलो सोना का जेवर जब्त किया है.

68 लाख रुपये के जेवर गाड़ी से बरामद

जब्त जेवर का कुल वजन 62.525 .42 ग्राम और कीमत लगभग 68 लाख रुपए है. कार से जेवर बरामद होने के बाद पुलिस ने मौके पर आईटी टीम को बुलाया है. आईटी टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कार सवार से पूछताछ की है और मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है.

मांडू थाना के समीप चेकपोस्ट पर जब्त की गई कार

बताते चलें कि रांची-पटना रोड स्थित मांडू थाना के पास चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार और एएसआई निशिकांत शर्मा के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक कंपनी की गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में आठ पैकेट मिले. जिनमें सोने और चांदी के जेवर रखे थे.

रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग ले जाया जा रहा था जेवर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त जेवर रांची एयरपोर्ट से रिसीव कर हजारीबाग ले जाया जा रहा था. इसे कंपनी की ओर से हजारीबाग में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जानी थी. सभी पैकेट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का साइन और मोहर लगा हुआ है.

आईटी टीम की जांच के बाद आगे की होगी कार्रवाई

पुलिस ने जब्त जेवर को अपने पास सुरक्षित रख लिया है. इसकी निगरानी एसएसटी टीम खुद कर रही है. पुलिस आईटी की टीम के आने का इंतजार कर रही है. आईटी की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्रवाई हो पाएगी.

हालांकि अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आईटी टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है. आईटी टीम की जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जब्त सोने-चांदी के जेवर की कीमत

  • 143.07 ग्राम सोना-1007918.00 रुपये
  • 375.35 ग्राम सोना -2534505.00 रुपये
  • 4.973 किलो चांदी -271424.80 रुपये
  • 7.082 किलो चांदी-354210 .00 रुपये
  • 23.137 किलो चांदी 1122203.00 रुपये
  • 21.223 किलो चांदी 1049760.00 रुपये
  • 5.600 किलो चांदी 380688.00 रुपये

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद

रामगढ़ में कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर फरार

रामगढ़ में लूटः बंदूक की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर डकैती, लाखों के जेवरात और नकद लेकर हुए फरार - Loot In Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.