ETV Bharat / state

हल्द्वानी हिंसा के बीच यूपी में अलर्ट, संभल में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - हल्द्वानी हिंसा ताजी खबर

हल्द्वानी हिंसा के बीच यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 3:18 PM IST

संभल में आरएएफ के साथ सड़क पर उतरी पुलिस.

लखनऊ: उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने
जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों खासकर, उत्तराखंड के करीबी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए निर्देश दे दिए गए है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है.

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. खासकर उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. जिला और डीजीपी मुख्यालय स्तर पर मौजूद सोशल मीडिया सेल को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए गए है कि किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करने के साथ ही गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाए.

दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने के लिए पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम गई थी. जहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने टीम कर पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी और आक्रामक हो गए और उन्होंने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी. वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले. बवाल में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं पूरे उत्तराखंड में अलर्ट घोषित किया गया है.

संभल में आरएएफ के साथ सड़क पर उतरी पुलिस

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी किया गया है. संभल में भी पुलिस और आरएएफ ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है. पुलिस ने अशांति फैलाने वालों को साफ संदेश दिया है कि अगर माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा.
संभल के सदर इलाके में पुलिस-प्रशासन सख्ती के साथ मुस्तैद दिखाई दे रहा है. यहां पुलिस सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दे रही है. पुलिस-पीएसी के साथ आरएएफ की टुकड़ी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है. सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ शहर भर में फ्लैग मार्च किया. इससे पूर्व पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शहर भर की निगरानी की है. आपको बता दें कि संभल अति संवेदनशील इलाके में आता है, जिस वजह से यहां पुलिस प्रशासन हमेशा अलर्ट पर रहता है.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ये भी पढ़ें:कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

संभल में आरएएफ के साथ सड़क पर उतरी पुलिस.

लखनऊ: उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने
जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों खासकर, उत्तराखंड के करीबी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए निर्देश दे दिए गए है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है.

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. खासकर उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. जिला और डीजीपी मुख्यालय स्तर पर मौजूद सोशल मीडिया सेल को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए गए है कि किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करने के साथ ही गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाए.

दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने के लिए पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम गई थी. जहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने टीम कर पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी और आक्रामक हो गए और उन्होंने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी. वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले. बवाल में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं पूरे उत्तराखंड में अलर्ट घोषित किया गया है.

संभल में आरएएफ के साथ सड़क पर उतरी पुलिस

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी किया गया है. संभल में भी पुलिस और आरएएफ ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है. पुलिस ने अशांति फैलाने वालों को साफ संदेश दिया है कि अगर माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा.
संभल के सदर इलाके में पुलिस-प्रशासन सख्ती के साथ मुस्तैद दिखाई दे रहा है. यहां पुलिस सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दे रही है. पुलिस-पीएसी के साथ आरएएफ की टुकड़ी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है. सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ शहर भर में फ्लैग मार्च किया. इससे पूर्व पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शहर भर की निगरानी की है. आपको बता दें कि संभल अति संवेदनशील इलाके में आता है, जिस वजह से यहां पुलिस प्रशासन हमेशा अलर्ट पर रहता है.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ये भी पढ़ें:कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

Last Updated : Feb 9, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.