हल्द्वानी: बैंक ऑफ बड़ौदा की हल्द्वानी शाखा के कर्मचारी ने 10 जून को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा उनका मोबाइल (आईफोन) बैंक के अंदर से चोरी कर लिया गया है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की.
वहीं, घटना के दो दिन बाद 12 जून को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बैंक और उसके आस–पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया है. महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
एक लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हल्द्वानी पुलिस ने मटर गली से एक व्यक्ति को करीब 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मटर गली हल्द्वानी से कालू चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी चरस को पहाड़ से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करने जा रहा था. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 1 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः शराब पिलाकर युवती से किया गया रेप का प्रयास, महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज