ETV Bharat / state

शिकायत के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम, सर्वे में मिली 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब - Municipal Corporation Haldwani

Municipal Corporation Haldwani नगर निगम हल्द्वानी ने स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराया है, जिसमें 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गई हैं. दरअसल पिछले लंबे समय से वार्ड के जनप्रतिनिधि लगातार नगर निगम में प्रदर्शन कर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ये कदम उठाया गया. survey of street lights in nainital

Municipal Corporation Haldwani
हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटें खराब (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 11:25 AM IST

शिकायत के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटों की हालत बेहद खराब है. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों की शिकायत और आंदोलन के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लिया और 60 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराया. जिसमें 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गई हैं. ये स्ट्रीट लाइट पिछले काफी दिनों से खराब हैं.

हल्द्वानी नगर निगम में 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब: हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर के सभी 60 वार्डों में 35,000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिसमें से 4300 स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पाई गई हैं. सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब 15 दिन के भीतर अभियान चलाकर इन खराब स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोशिश की जाएगी कि स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के सिलसिला को रोका जा सके.

15 दिन के भीतर स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत: विशाल मिश्रा ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है. जिसके चलते कई बार देखा गया कि बरसात और आंधी-तूफान से स्ट्रीट लाइटों के तार समेत अन्य खराबी आई है. उन्होंने कहा कि ठीक करने के लिए विभाग में अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सभी लाइटों को ठीक और बदलने का काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

शिकायत के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम (video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइटों की हालत बेहद खराब है. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों की शिकायत और आंदोलन के बाद हल्द्वानी नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लिया और 60 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराया. जिसमें 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गई हैं. ये स्ट्रीट लाइट पिछले काफी दिनों से खराब हैं.

हल्द्वानी नगर निगम में 4300 स्ट्रीट लाइटें खराब: हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर के सभी 60 वार्डों में 35,000 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिसमें से 4300 स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह खराब पाई गई हैं. सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब 15 दिन के भीतर अभियान चलाकर इन खराब स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोशिश की जाएगी कि स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के सिलसिला को रोका जा सके.

15 दिन के भीतर स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत: विशाल मिश्रा ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है. जिसके चलते कई बार देखा गया कि बरसात और आंधी-तूफान से स्ट्रीट लाइटों के तार समेत अन्य खराबी आई है. उन्होंने कहा कि ठीक करने के लिए विभाग में अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सभी लाइटों को ठीक और बदलने का काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 8, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.