बरेली: बरेली जिले के कैंट थाना इलाके में रहने वाली महिला ने तीन तलाक और हलाला के मामले में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसपर पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने 2015 में परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. उसी पति ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया और जब उसने पुलिस में मामले की शिकायत करने को कही तो बड़े भाई से हलाला करके फिर निकाह कर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए बरेली पुलिस को लिखित शिकायत दी. जिसपर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला का आरोप है कि साल 2015 में कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया के रहने वाले जमशेद के साथ लव मैरिज किया था. ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. महिला का आरोप है कि इसी दौरान उसका पति जमशेद 2021 में काम करने के लिए दुबई चला गया और दुबई से व्हाट्सएप मैसेज कर तीन तलाक दे दिया. जब उसने मामले की शिकायत पुलिस से करनी चाहिए तब उसने पति ने अपने बड़े भाई से हलाला कराके 19 जुलाई 2022 में फिर से निकाह कर लिया.
पीड़ित का आरोप है कि, इसके बाद लगभग डेढ़ साल तक अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रही. इसी दौरान हलाला करने वाले जेठ अहमद शेर खान लगातार शारीरिक शोषण करता रहा और जब उसने उसका विरोध किया तो उसे परेशान कर जान से मारने की धमकियां दी गई. और उसने फिर जब 2024 में अपने पति को सारी बातें बताई.
महिला का आरोप है कि, पति जमशेद ने फिर उसे तीन तलाक देकर जनवरी 2024 में घर से निकाल दिया. और तब से वह एक किराए के मकान में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही है. पीड़िता का कहना कि उसका पति जमशेद फिर हलाला करने का दबाव बना रहा है. जिससे परेशान होकर उसने इंसाफ की गुहार लगाई है.
क्षेत्राधिकार सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि, एक महिला की तहरीर पर दहेज और तीन तलाक सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जाएगी. उसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: पहले पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर रख दी भाई के साथ हलाला की शर्त, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज