ETV Bharat / state

हरछठ पूजा का विशेष महत्व, ऐसे पूजा करने से बच्चों की आयु होगी लंबी, रहेंगे सुखी - Hal Chhath Festival 2024 - HAL CHHATH FESTIVAL 2024

हरछठ का व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए रखती है. यह व्रत माताएं बिना कुछ खाए और पिए करती है. मान्यता है कि इस व्रत के करने से बच्चों को परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

HAL CHHATH FESTIVAL 2024
हरछठ पूजा का विशेष महत्व (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 9:57 AM IST

Hal Chhath Festival 2024: हर छठ पूजा का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की मनोकामना को लेकर करती हैं. 25 अगस्त को हर छट पूजा है. कहां जाता है कि इस दिन भगवान बलराम का जन्म हुआ था. ऐसी मान्यताएं हैं कि भादो मास की कृष्णा षष्ठी को भगवान बलराम का जन्म हुआ था और उनके जन्मदिवस के खुशी में महिलाएं अपने बच्चों की आयु के लिए यह व्रत करती हैं.

25 अगस्त को है हरछठ पूजा (ETV Bharat)

इसलिए मनाई जाती है हरछठ

भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर हरछठ व्रत किया जाता है. इस पर्व को चंदन छठ, बलदेव छठ और अन्य नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विशेष रूप से भगवान बलराम की पूजा की जाती है. प्रदेशभर में हरछठ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें महिलाएं अपने बेटों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है. इस दौरान माताएं बिना खाना-पानी पिए दिन भर व्रत रखती हैं.

यहां पढ़ें...

छठ पूजा और हरछठ के मुहूर्त में आया अंतर, पूजा विधि और व्रत का सही तरीका देगा सूर्यदेव का अपार फल

हरछठ व्रत की डेट को लेकर हैं कन्फ्यूजन, जानें 24 या 25 अगस्त में किस दिन है व्रत मुहूर्त

इन वस्तुओं का होता है विशेष महत्व

इस व्रत में खास तौर पर लाई, चुरुकू, मिट्टी की डबली, महुआ, पसीई का चावल और विशेष रूप से भैंस का दूध और घी का महत्व होता है. इस दिन महिलाएं दिन भर का निर्जला उपवास करती है और अपने पुत्र की लंबी दीर्घायु की मनोकामना मांगती हैं. वहीं पंडित श्रवण शास्त्री ने बताया कि "पूजन के वक्त महिलाएं उनके जितने पुत्र होते हैं उतनी मटकिया चढ़ती हैं. इसमे मिट्टी का छोटा सा कुंआ बनाते हैं और उसमें जल डाल देते हैं. जब पूजा संपन्न हो जाती है उसके बाद माताएं उसी जल को अपने बच्चों के आंखों, मस्तक और शरीर पर लगाती है. जिससे पूजा का आशीर्वाद उन्हें मिल जाए.''

Hal Chhath Festival 2024: हर छठ पूजा का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की मनोकामना को लेकर करती हैं. 25 अगस्त को हर छट पूजा है. कहां जाता है कि इस दिन भगवान बलराम का जन्म हुआ था. ऐसी मान्यताएं हैं कि भादो मास की कृष्णा षष्ठी को भगवान बलराम का जन्म हुआ था और उनके जन्मदिवस के खुशी में महिलाएं अपने बच्चों की आयु के लिए यह व्रत करती हैं.

25 अगस्त को है हरछठ पूजा (ETV Bharat)

इसलिए मनाई जाती है हरछठ

भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर हरछठ व्रत किया जाता है. इस पर्व को चंदन छठ, बलदेव छठ और अन्य नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विशेष रूप से भगवान बलराम की पूजा की जाती है. प्रदेशभर में हरछठ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें महिलाएं अपने बेटों की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है. इस दौरान माताएं बिना खाना-पानी पिए दिन भर व्रत रखती हैं.

यहां पढ़ें...

छठ पूजा और हरछठ के मुहूर्त में आया अंतर, पूजा विधि और व्रत का सही तरीका देगा सूर्यदेव का अपार फल

हरछठ व्रत की डेट को लेकर हैं कन्फ्यूजन, जानें 24 या 25 अगस्त में किस दिन है व्रत मुहूर्त

इन वस्तुओं का होता है विशेष महत्व

इस व्रत में खास तौर पर लाई, चुरुकू, मिट्टी की डबली, महुआ, पसीई का चावल और विशेष रूप से भैंस का दूध और घी का महत्व होता है. इस दिन महिलाएं दिन भर का निर्जला उपवास करती है और अपने पुत्र की लंबी दीर्घायु की मनोकामना मांगती हैं. वहीं पंडित श्रवण शास्त्री ने बताया कि "पूजन के वक्त महिलाएं उनके जितने पुत्र होते हैं उतनी मटकिया चढ़ती हैं. इसमे मिट्टी का छोटा सा कुंआ बनाते हैं और उसमें जल डाल देते हैं. जब पूजा संपन्न हो जाती है उसके बाद माताएं उसी जल को अपने बच्चों के आंखों, मस्तक और शरीर पर लगाती है. जिससे पूजा का आशीर्वाद उन्हें मिल जाए.''

Last Updated : Aug 25, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.