लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हज खर्च की पहली और दूसरी किश्त की राशि ₹2,72,300 जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 6 जनवरी, 2025 कर दिया है. इसी प्रकार, ड्रॉ में पहले से चयनित हज यात्री भी 1,42,000 की दूसरी किश्त अब 6 जनवरी तक जमा कर सकते हैं.
हज कमेटी द्वारा जारी एक सर्कुलर में यात्रियों से अपील की है, कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं. क्योंकि तारीख में आगे किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी संभव नहीं है. राशि जमा करने के लिए ई-पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. जिसे हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in या 'हज सुविधा ऐप' के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे विकल्पों से किया जा सकता है.
यात्री चाहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में पे-इन स्लिप और बैंक रेफरेंस नंबर के जरिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में राशि जमा कर सकते हैं. वेटिंग लिस्ट से चयनित यात्रियों को, भुगतान के बाद, निम्नलिखित दस्तावेज 8 जनवरी, 2025 तक जमा करने होंगे.
इसे भी पढ़ें - हज यात्रा : 30 तक दूसरी किस्त जमा कर सकेंगे हज यात्री, प्रशिक्षकों के लिए 22 तक आवेदन का मौका - HAJJ YATRA 2025
- मूल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट (मशीन रीडेबल) व उसकी स्वयं सत्यापित प्रति.
- मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाण पत्र
- हलफनामा
- बैंक की पे-इन स्लिप
- हज आवेदन पत्र की प्रति
- हज खर्च की तीसरी किश्त का विवरण हवाई जहाज के किराए और सऊदी अरब में होने वाले अन्य खर्चों के निर्धारण के बाद जारी किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in या राज्य हज कमेटियों के कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - हज 2025: महिलाओं को हज आवेदन के लिए अंतिम मौका, प्रशिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू - HAJ YATRA 2025