ETV Bharat / state

एमपी में होगी आफत की बारिश, एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलें तबाह - rain expected in many district mp

Hailstorm Devastated Crops In Madhya Pradesh: इस आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है. चिंता की बात यह है कि पांच मार्च को फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है.

Mp weather update rainfall hailstorm again
एमपी में आफत की बारिश से राहत नहीं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 2:21 PM IST

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बिन मौसम बरसात और ऊपर से ओलावृष्टि की दोहरी मार ने फसलों का बुरा हाल कर दिया (hailstorm devastated crops in mp). भोपाल, हरदा, ग्वालियर, गुना, बुरहानपुर सहित 24 जिलों में आफत की बारिश से किसान परेशान हैं. लेकिन फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 21 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

भोपाल में रात तीन बजे से गरज-चमक के साथ पानी गिरा तो वहीं उज्जैन में हवाओं ने शुक्रवार शाम से रौद्र रूप दिखाया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. छतरपुर के खजुराहो, पन्ना, हरदा, बैतूल, टीकमगढ़, सागर, भिंड, मुरैना, दतिया के रतनगढ़ और जबलपुर में भी ओले गिर सकते हैं. यहां 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.

madhya pradesh heavy rain expected in many district
5 मार्च से फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) अफगानिस्तान और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) के रूप में सक्रिय है. वहीं राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है, ट्रफ लाइन और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि एक बार फिर होने लगी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि पांच मार्च को फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा.

इन जिलों की फसलों को हुआ भारी नुकसान

इस आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है. 26 से 27 फरवरी और फिर मार्च की शुरुआत से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिले, रीवा संभाग के कुछ जिलों और सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, बड़वानी, दमोह, खण्डवा, इंदौर, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खरगोन, सिंगरौली आदि जिलों की फसलों को तबाह कर दिया है.

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

फरवरी के अंत में दो बार बारिश और ओलावृष्टि से पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने किसानों से कहा है कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है. संकट के समय में सरकार उनके साथ है, सीएम ने मुआवजे की घोषणा करते हुए अधिकारियों को फसलों का तत्काल सर्वे कर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Hailstorm Devastated Crops In Madhya Pradesh
ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलें तबाह

Read more -

नर्मदापुरम के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले बरसे, बचकर यहां वहां छिपे लोग

एमपी में मौसम की दोहरी मार, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान

अबतक 17 करोड़ 81 लाख की राहत राशि स्वीकृत

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, ' पहले भी 11 से 14 फरवरी 2024 के मध्य हुई असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से प्रभावित 8 जिलों में सर्वे के बाद 196 गांवों के 16 हजार 481 किसानों को 17 करोड़ 81 लाख रु की राहत राशि वितरित करने की कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार फरवरी के अंत और मार्ज की शुरुआत में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द करा सकती है.

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बिन मौसम बरसात और ऊपर से ओलावृष्टि की दोहरी मार ने फसलों का बुरा हाल कर दिया (hailstorm devastated crops in mp). भोपाल, हरदा, ग्वालियर, गुना, बुरहानपुर सहित 24 जिलों में आफत की बारिश से किसान परेशान हैं. लेकिन फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 21 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

भोपाल में रात तीन बजे से गरज-चमक के साथ पानी गिरा तो वहीं उज्जैन में हवाओं ने शुक्रवार शाम से रौद्र रूप दिखाया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. छतरपुर के खजुराहो, पन्ना, हरदा, बैतूल, टीकमगढ़, सागर, भिंड, मुरैना, दतिया के रतनगढ़ और जबलपुर में भी ओले गिर सकते हैं. यहां 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.

madhya pradesh heavy rain expected in many district
5 मार्च से फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) अफगानिस्तान और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) के रूप में सक्रिय है. वहीं राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है, ट्रफ लाइन और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि एक बार फिर होने लगी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि पांच मार्च को फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा.

इन जिलों की फसलों को हुआ भारी नुकसान

इस आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है. 26 से 27 फरवरी और फिर मार्च की शुरुआत से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिले, रीवा संभाग के कुछ जिलों और सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, बड़वानी, दमोह, खण्डवा, इंदौर, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खरगोन, सिंगरौली आदि जिलों की फसलों को तबाह कर दिया है.

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

फरवरी के अंत में दो बार बारिश और ओलावृष्टि से पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने किसानों से कहा है कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है. संकट के समय में सरकार उनके साथ है, सीएम ने मुआवजे की घोषणा करते हुए अधिकारियों को फसलों का तत्काल सर्वे कर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Hailstorm Devastated Crops In Madhya Pradesh
ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलें तबाह

Read more -

नर्मदापुरम के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले बरसे, बचकर यहां वहां छिपे लोग

एमपी में मौसम की दोहरी मार, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान

अबतक 17 करोड़ 81 लाख की राहत राशि स्वीकृत

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, ' पहले भी 11 से 14 फरवरी 2024 के मध्य हुई असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से प्रभावित 8 जिलों में सर्वे के बाद 196 गांवों के 16 हजार 481 किसानों को 17 करोड़ 81 लाख रु की राहत राशि वितरित करने की कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार फरवरी के अंत और मार्ज की शुरुआत में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द करा सकती है.

Last Updated : Mar 2, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.