अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. कभी तेज खिली धूप तो कभी आसमान में घनघोर बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच आज मौसम ने ऐसी करवट बदली कि ओला गिरने शुरू हो गए. जिससे स्थानीय निवासी हैरत में आ गए. हालांकि कुछ देर बाद खिलखिलाती धूप नजर आई.
ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट: आज ओलावृष्टि होने से तापमान में बहुत गिरावट आ गई है. जिससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. हालांकि मौसम के इस बदलाव का लुत्फ उठाने के लिए लोग उत्साहित नजर आए.
बारिश और बर्फबारी ने बदरीनाथ का किया श्रृंगार : बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं बदरीनाथ धाम में बर्फबारी ने भगवान नारायण का प्राकृतिक श्रृंगार कर दिया है. भगवान बदरी विशाल का धाम बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. साथ ही बदरीनाथ के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है. जिससे बदरीनाथ धाम का नजारा काफी खूबसूरत बना हुआ है.
बदरीनाथ में सीजन की सबसे अधिक हुई बर्फबारी : गौर हो कि बदरीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है. धाम में 4 से 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है. चमोली जिले में लगातार मौसम करवट बदल रहा है.जिससे ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं निचले इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चमोली के नीती घाटी,हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, औली, रूपकुंड,बेदनी कुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.
ये भी पढ़ें-