सहारनपुर : पश्चिमी यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारशि ने ठंड बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानों में बारिश संग ओले भी पड़े हैं. सहारनपुर के कई इलाकों में ओलों की बरसात हुई. इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ कारण बताया जा रहा है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अभी ठंड बरकरार रहेगी. वहीं बारिश को किसानों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है.
मौसम में बदलाव पिछले दो दिनों से देखा जा रहा है. हल्की बारिश रुक-रुककर हो रही है. इस बीच कुछ समय के लिए ही धूप निकली. थोड़ी देर में ही मौसम फिर से बदला. करीब 12 बजे काले बादल छाए तेज बरसात शुरू हो गई. मौसम में बदलाव का असर पश्चिमी यूपी के शामली, बिजनौर और सहारनपुर में देखने को मिला. सहारनपुर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. कुछ ही देर में जमीन पर सफेद चादर बिछ गई.
ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसके साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड भी महसूस की जा रही है. किसान विजय सिंह, नरेंद्र कुमार, श्याम सिंह, सुभाष चन्द्र, राधेश्याम, अवनीश कुमार, धर्मसिंह, राजकुमार, संजयसिंह, विक्रांत सिंह आदि ओलावृष्टि से परेशान दिखे. उनका कहना था कि ओलावृष्टि सरसों, गेंहू, सब्जी को भारी क्षति पहुंचाएगी. वहीं ठंड के बीच बारिश को सरसों, गेहूं, आलू की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. बता दें कि जनवरी का पूरा महीना कोहरे में ही बीत गया. अब जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हुई है, मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें : यूपी के 40 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा
यह भी पढ़ें : यूपी में 4 फरवरी तक बारिश की संभावना, कोहरे और ठंड से राहत के लिए करना होगा इंतजार