ETV Bharat / state

रणथंभौर के जोन 7 में पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी, हादसे में 2 जख्मी - Accident In Ranthambore

Accident In Ranthambore, रणथंभौर नेशनल पार्क में पलटी विदेशी पर्यटकों से भरी जिप्सी. हादसे में दो जख्मी.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Accident In Ranthambore
पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर सफारी के दौरान शनिवार को जोन नंबर सात में पर्यटकों से भरी जिप्सी असंतुलित होकर पलट गई. इसकी सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घायल पर्यटकों को आनन-फानन में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सेविका अस्पताल ले जाया गया. उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे. वो जोन 7 में घूम रहे थे. तभी जिप्सी चालक ने एक सांप को देखा और इतने में जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई.

वहीं, जिप्सी के पलटने से चार विदेशी पर्यटक घायल हो गए. चारों घायलों को सेविका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो पर्यटकों को हल्की चोट आई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. अन्य दो पर्यटकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल पर्यटक मिकालैफ और एगर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं,जो दिल्ली से घूमने के मकसद से रणथंभौर पहुंचे थे. सभी विदेशी पर्यटक रणथंभौर के होटल नेशनल रिजॉर्ट में ठहरे थे. इनका आगरा जाने का भी कार्यक्रम था. आगरा जाने से पहले ही जोन 7 में ये हादसा हो गया.

रणथंभौर में पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

इसे भी पढ़ें - रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टहलते दिखी बाघिन सुल्ताना - Tigress Sultana On Road

उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि दोनों पर्यटकों को सिर, पेट और घुटनों में चोट आई है. ऐसे में दोनों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उपवन संरक्षक ने कहा कि हादसे के दौरान जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे, जिनमें दो पर्यटकों को गंभीर चोट आई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर सफारी के दौरान शनिवार को जोन नंबर सात में पर्यटकों से भरी जिप्सी असंतुलित होकर पलट गई. इसकी सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घायल पर्यटकों को आनन-फानन में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सेविका अस्पताल ले जाया गया. उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे. वो जोन 7 में घूम रहे थे. तभी जिप्सी चालक ने एक सांप को देखा और इतने में जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई.

वहीं, जिप्सी के पलटने से चार विदेशी पर्यटक घायल हो गए. चारों घायलों को सेविका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो पर्यटकों को हल्की चोट आई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. अन्य दो पर्यटकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल पर्यटक मिकालैफ और एगर ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं,जो दिल्ली से घूमने के मकसद से रणथंभौर पहुंचे थे. सभी विदेशी पर्यटक रणथंभौर के होटल नेशनल रिजॉर्ट में ठहरे थे. इनका आगरा जाने का भी कार्यक्रम था. आगरा जाने से पहले ही जोन 7 में ये हादसा हो गया.

रणथंभौर में पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

इसे भी पढ़ें - रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टहलते दिखी बाघिन सुल्ताना - Tigress Sultana On Road

उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि दोनों पर्यटकों को सिर, पेट और घुटनों में चोट आई है. ऐसे में दोनों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उपवन संरक्षक ने कहा कि हादसे के दौरान जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे, जिनमें दो पर्यटकों को गंभीर चोट आई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.