ETV Bharat / state

रायपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने किया प्रदर्शन, कोलकाता कांड के आरोपियों पर एक्शन की मांग - Protest against Kolkata rape case - PROTEST AGAINST KOLKATA RAPE CASE

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि ''आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए''.

PROTEST AGAINST KOLKATA RAPE CASE
कोलकाता कांड के आरोपियों पर एक्शन की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:59 PM IST

रायपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. कोलकाता कांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन का दौरा जारी है. रायपुर में भी सोमवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन ने मेकाहारा में प्रदर्शन किया. राजधानी सहित पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग सरकार से की है. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जल्द से जल्द करने की मांग की है.

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग: रायपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन की अध्यक्ष डॉ मोनिका पाठक ने कहा कि "एक महीना पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनिंग महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है. जिसमें आज तक सरकार के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. केवल जांच ही चल रही है. संगठन ने इस बात को लेकर भी आवाज उठाई थी कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए''.

कोलकाता कांड के आरोपियों पर एक्शन की मांग (ETV Bharat)

''सरकार ने यह जानकारी दी थी कि उनके द्वारा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. लेकिन वह भी अब तक दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि शहर प्रदेश और देश में हर दिन किसी न किसी महिला के साथ इस तरह की घटना हो रही है. एक आरोपी के गिरफ्तार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी और कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन जरूर हुआ है लेकिन उसे पर अब तक कोई भी इंप्लीमेंट नहीं हुआ है. जिसके कारण आज भी डॉक्टर भय मुक्त होकर काम नहीं कर पा रहे हैं." - डॉ मोनिका पाठक, अध्यक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन


आरजी कर मेडिकल कॉलेज: रायपुर आईएमए की पूर्व महासचिव डॉक्टर आशा जैन ने बताया कि "जो भी हुआ है सही तरीके से जांच और तहकीकात होनी चाहिए. अभी सारी दिशा फाइनेंशियल ईडी ये सब में चली गई है. लड़की वाला एंगल उसमें कहीं दब गया है तो हम चाहते हैं बेसिकली इस घटना की सही दिशा में खोज खबर ली जानी चाहिए. जल्दी से जल्दी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो. इसके साथ ही पूरे देश में कुछ ऐसे नियम बनाए जाएं. जिससे सभी डॉक्टर सुरक्षित वातावरण में अपना काम कर सकें. भारत की न्याय व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर कई साल लग जाते हैं." - डॉ आशा जैन, पूर्व महासचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर

Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता ने कैसे बिताया अपना आखिरी दिन? सहकर्मियों ने बताई एक-एक बात - Trainee Lady Doctor Rape
'अपराजिता विधेयक संवैधानिक रूप से अवैध', SC के पूर्व जज का दावा, CM ममता पर साधा निशाना - Mamata Banerjee
कोलकाता रेप-मर्डर केस: शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस आयुक्त से पदक वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा - Kolkata Doctor death case

रायपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. कोलकाता कांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन का दौरा जारी है. रायपुर में भी सोमवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन ने मेकाहारा में प्रदर्शन किया. राजधानी सहित पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग सरकार से की है. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जल्द से जल्द करने की मांग की है.

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग: रायपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन की अध्यक्ष डॉ मोनिका पाठक ने कहा कि "एक महीना पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनिंग महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है. जिसमें आज तक सरकार के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. केवल जांच ही चल रही है. संगठन ने इस बात को लेकर भी आवाज उठाई थी कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए''.

कोलकाता कांड के आरोपियों पर एक्शन की मांग (ETV Bharat)

''सरकार ने यह जानकारी दी थी कि उनके द्वारा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. लेकिन वह भी अब तक दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि शहर प्रदेश और देश में हर दिन किसी न किसी महिला के साथ इस तरह की घटना हो रही है. एक आरोपी के गिरफ्तार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी और कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन जरूर हुआ है लेकिन उसे पर अब तक कोई भी इंप्लीमेंट नहीं हुआ है. जिसके कारण आज भी डॉक्टर भय मुक्त होकर काम नहीं कर पा रहे हैं." - डॉ मोनिका पाठक, अध्यक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन


आरजी कर मेडिकल कॉलेज: रायपुर आईएमए की पूर्व महासचिव डॉक्टर आशा जैन ने बताया कि "जो भी हुआ है सही तरीके से जांच और तहकीकात होनी चाहिए. अभी सारी दिशा फाइनेंशियल ईडी ये सब में चली गई है. लड़की वाला एंगल उसमें कहीं दब गया है तो हम चाहते हैं बेसिकली इस घटना की सही दिशा में खोज खबर ली जानी चाहिए. जल्दी से जल्दी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो. इसके साथ ही पूरे देश में कुछ ऐसे नियम बनाए जाएं. जिससे सभी डॉक्टर सुरक्षित वातावरण में अपना काम कर सकें. भारत की न्याय व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर कई साल लग जाते हैं." - डॉ आशा जैन, पूर्व महासचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर

Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता ने कैसे बिताया अपना आखिरी दिन? सहकर्मियों ने बताई एक-एक बात - Trainee Lady Doctor Rape
'अपराजिता विधेयक संवैधानिक रूप से अवैध', SC के पूर्व जज का दावा, CM ममता पर साधा निशाना - Mamata Banerjee
कोलकाता रेप-मर्डर केस: शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस आयुक्त से पदक वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा - Kolkata Doctor death case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.