नई दिल्ली/गाजियाबाद: जेल में बंद कैदियों के लिए कई तरह की एक्टिविटिज कराई जाती हैं जिससे कि उनका मनोरंजन हो सके साथ ही वे यहां कुछ सीख सकें. लेकिन क्या हो कि अगर जेल में कैदी जिम करते नजर आ जाएं. जी हां, जिला कारागार गाजियाबाद परिसर में कैदियों के लिए जिम की व्यवस्था की गई है, जहां कैदी एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख रहे हैं.
गाजियाबाद के जिला कारागार में पिछले काफी समय से योगा क्लासेज तो चलाई जा रही थीं, लेकिन अब इसके साथ एक जिम की भी शुरुआत कर दी गई है. इस जिम में तमाम तरह की मशीनें मौजूद हैं. खास बात यह है की जेल परिसर स्थित जिम में कैदी ही ट्रेनर हैं, जो अन्य कैदियों को एक्सरसाइज कराते हैं. इस जिम के चलते कैदियों को फिट रहने में सहायता तो मिल ही रही है, वे अब सिक्स पैक ऐब्स वाली शानदार फिजीक भी बना रहे हैं, जिससे वे पहले से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE INTERVIEW: AAP विधायकों का रुख साफ, जेल से ही चलेगी दिल्ली सरकार, इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल!
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जो भी कैदी जेल में मौजूद है, हमारा प्रयास है कि वह शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहे. इसके साथ ही कैदियों के लिए योगा क्लासेज भी संचालित की जा रही हैं. इन एक्टिविटिज के माध्यम से कैदी अपने आप को फिट रख पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सांप के जहर की तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत, लेकिन अभी रहना होगा जेल में, जानें क्यों