वाराणसी : ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाना को लेकर कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. 31 जनवरी से पूजा पाठ शुरू किए जाने के बाद तहखाने को लेकर दायर की गई इस नई याचिका में छत की मरम्मत करने के साथ ही ऊपर मुस्लिम समाज को रोकने की मांग भी की गई है.
इस एप्लीकेशन को दाखिल करने वाले रामप्रसाद सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि तहखाने की छत बड़ी ही जर्जर हालत में है. यहां पर पूजा-पाठ शुरू होने के बाद इसकी मरम्मत किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके नीचे पूजा पाठ लगातार जारी है और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस एप्लीकेशन में यह भी अपील की गई है कि तहखाने की छत काफी पुरानी, जर्जर है और कमजोर है, लेकिन इसके बाद में अनुमान इंतजामिया की तरफ से इस छत को गिराने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके लिए लोग ऊपर टहलते हैं और इसे गिराने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए इस स्थान पर लोगों को जाने से तत्काल रोका जाए और इसकी सुरक्षा की जाए एप्लीकेशन में खभों की मरम्मत तो छत के मरम्मत तत्काल कराए जाने की अपील की गई है. इस मामले में एप्लीकेशन के माध्यम से जिला अदालत को अवगत कराया गया था, जिस पर जिला अदालत अब सुनवाई करेगी.