बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे ओवरब्रिज सहित अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए गडकरी को मांगपत्र सौंपा. दरअसल, बुरहानपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है. इस मार्ग पर झिरी से शाहपुर तक कान्क्रीट यानी व्हाइट टॉपिंग व रूधी-बिरावल-चिरिया को आपस में जोड़ने, राष्ट्रीय राजमार्ग, मोघट थाने के समीप रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति सहित सिंगोट-सिविल मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की गई है.
बुरहानपुर-अंकलेश्वर रोड पर ज्यादा ट्रैफिक
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी से आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मांग पर जल्द स्वीकृति देने का भरोसा दिया. माना जा रहा है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की इन मांगों को पूरा होने से खंडवा संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा. इससे राहगीरों सहित क्षेत्र के व्यापारी वर्ग को लाभ होगा. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर पुष्पक बस स्टैंड और शनवारा कृषि उपज मंडी मार्ग पर दिनभर ट्रैफिक रहता है. इसके अलावा मार्ग पर बोहरा समाज का दार्शनिक स्थल दरगाह-ए- हकीमी, गुजराती समाज का अतिप्राचीन श्री स्वामीनारायण मंदिर, विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक कुंडी भंडारा, अजेय असीरगढ़ किला हैं. इसके अलावा बुरहानपुर-अंकलेश्वर मार्ग के कारण यातायात का दबाव अधिक बढ़ जाता है.
- अंकलेश्वर-बुरहानपुर हाईवे की सांसद ने ली सुध, NHAI के चेयरमैन से मुलाकात कर मरम्मत की उठाई मांग
- सड़कों के गड्ढों का हल्दी-कुमकुम से पूजन, बुरहानपुर में अगरबत्ती लगा मांगी गड्ढों से मुराद
चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे से जुड़ेगा खंडवा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का कहना है कि जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट-व्हाइट टॉपिंग व सौन्दर्यकरण कार्य किया जाएगा. बता दें कि रूधी गांव से देशगांव बायपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा अन्य मार्गों का क़ाम भी जल्द होना है. इससे रूधी से शुरू होकर पंधाना, बरखेड़ी,बिरावल, आभापुरी, झिरनिया, चिडरिया (चित्तौड़गढ़-भुसावल एनएच 347 सी पर समाप्त) होगा. यही वजह है कि फोरलेन पर निर्माण कार्य कराए जाने की मांग भी लंबे समय से उठ रही है. इस मार्ग के निर्माण से खंडवा शहर पंधाना होते सीधे चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे से जुड़ जाएगा.