ग्वालियर: बीते चार दिन पहले हुई बारिश के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कई इलाके आज भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. इन्हीं इलाकों में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा ग्वालियर का भी क्षेत्र शामिल है. लोगों के गली मोहल्ले तो छोड़िए घर तक में पानी भरा हुआ है और निकासी की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है. लोग अपनी समस्याएं स्थानीय पार्षद और विधायकों को बता रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसी से तंग आकर एक महिला ने अपने विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जमकर खरी खोटी सुना दी.
असल में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और जल जमाव और भराव जैसी स्थितियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं जान रहे हैं. इसी क्रम में वे विधानसभा क्षेत्र के विनय नगर इलाके में दौरे पर पहुंचे थे. मंत्री तोमर अभी गलियों में भरे पानी को देख ही रहे थे, इसी दौरान एक स्थानीय महिला वहां आई और अपने घर और गली में भरे हुए गंदे पानी की वजह से हो रही परेशानी को लेकर उन्हें सुनाने लगी.
महिला का कहना था कि 'मैं सभी परेशान हैं और कई बार बताने के बाद भी कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या को दूर करने नहीं आया. मेरे गली और घर में पानी भरा हुआ है.'
नाराज महिला के पैर छूते दिखे 'मंत्री जी'
गंदगी बदबू और बारिश का गंदा पानी घर में घुसने से परेशान महिला मंत्री पर गुस्साते हुए कहने लगी की 'यहां से ऐसी क्या गलती हो गई कि आप हमारी कॉलोनी से नाराज हैं, हमारा फोन तक नहीं उठाया जाता. महिला का गुस्सा देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर महिला के पैर पकड़ने लग गए. नाराज महिला ने यहां तक कह दिया क्या पैर मत पकड़िए और पकड़ भी लेंगे तो कोई बात नहीं आप हमारे भाई हैं.'
यहां पढ़ें... मिड-डे मील की सब्जी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नहीं मिले आलू, पतली दाल देख हुए आग बबूला ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को यहां से मिलती है 'ऊर्जा', वीडियो देख हो जाएंगे दंग |
हाथ पकड़कर घर की स्थिति दिखाने ले गई महिला
परेशानी झेल रही महिला यहीं नहीं रुकी. इतना सब होने के बाद वह हाथ पकड़कर मंत्री को अपने घर ले जाने लगी और कहा के आप खुद अपनी आंखों से हमारी परेशानी देखिए. महिला के गुस्से के आगे सरेंडर मंत्री उसके साथ गए और उसके घर के हालातों की स्थिति देखी.इसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह समस्या जल्द से जल्द दूर कराई जाए इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.