ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि गुना शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी. जनता इसका मन बना चुकी है. इसके साथ मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी जीतेगी. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा की.
गुना-शिवपुरी में होगी सिंधिया की ऐतिहासिक जीत
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चर्चा करते हुए बताया कि हाल ही में वे गुना दौरे पर थे वहां जनता ने मन बना लिया है. इस बार गुना-शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और वह बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शिवपुरी के बैजनाथ सिंह यादव का हवाला दिया और कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं जबकि कई कांग्रेस नेता पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: सिंधिया-केपी यादव डील फिक्स: लोकसभा चुनाव में राजा प्रजा एक तो कांग्रेस किस पर डालेगी डोरे |
'राहुल गांधी की यात्रा का कोई विजन नहीं'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी गोविंद राजपूत ने सवाल उठाए. राजपूत ने कहा कि "राहुल गांधी पहले भी न्याय यात्रा कर चुके हैं. इससे उन्हें क्या हासिल हुआ नहीं पता लेकिन बीजेपी उनकी बदौलत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई. इस यात्रा के दूसरे चरण से भी उन्हें कुछ हाथ नहीं लगने वाला है. राहुल गांधी की यात्रा का कोई विजन नहीं है. वह क्यों हर बार यात्रा पर निकल पड़ते हैं यह किसी को नहीं पता है. पटवारी भर्ती परीक्षा के मामले में सवाल उठाने पर मंत्री राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी को कोई नए भाषण लिखकर नहीं दे रहा है इसलिए पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी जैसे आरोप लगा रहे हैं".