ग्वालियर। जिले के डबरा तहसील क्षेत्र में सीमांकन की कार्रवाई करने गए आरआई और पटवारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. गांव के लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा तो डाली ही साथ ही दोनों शासकीय कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा भी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों की जान बचाई है. घटनाक्रम के बाद थाने पहुंचे पीड़ितों ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.
सीमांकन करने पहुंचे
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जमीनी विवादों में शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही हाल भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम करियावटी में सीमांकन करने गए आरआई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह के साथ हुआ. गांव के एक गुर्जर परिवार के लोगों ने RI और पटवारी के साथ बंधक बनाकर मारपीट की है. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले घनश्याम कुशवाह और छन्नू गुर्जर के खेत के सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर ये अधिकारी खेत का सीमांकन करने गांव पहुंचे थे.
एक दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट
जब खेत का सीमांकन करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसी बीच अचानक दूसरे पक्ष के सोनू गुर्जर, कल्याण गुर्जर, झुन्नु गुर्जर, ऐंदल गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, रग्गो गुर्जर, गोलू गुर्जर व 6 अज्ञात लोग आ गये और अचानक आरआई और पटवारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. किसी तरह दोनों ने अपने आप को बचाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इस बात की जानकारी मिलने पर तहसीलदार और एसडीएम पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ितों को वहां से निकाला. इसके बाद प्रशासन के साथ पीड़ित आरआई और पटवारी भितरवार पुलिस थाना पहुंचे और शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत गुर्जर परिवार के 7 लोगों के ख़िलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.