ETV Bharat / state

खूबसूरती पर ना जाएं जानलेवा है ये चेहरा, ग्वालियर में एक किन्नर ने दूसरे को ठिकाने लगाने दी सुपारी - Gwalior Transgenders Dispute

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:28 PM IST

किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर आपस में विवाद कोई नई बात नहीं है लेकिन ग्वालियर में एक किन्नर ने दूसरे को जान से मरवाने की कोशिश की. पुलिस इनवेस्टिगेशन में पता चला है कि आरोपी किन्नर ने इसके लिए सुपारी दी थी.

GWALIOR TRANSGENDERS DISPUTE
पलक किन्नर ने सोनम किन्नर को मारने दी थी सुपारी (ETV Bharat)

ग्वालियर: घर में कोई खुशी का माहौल हो तो किन्नरों का आना शुभ माना जाता है लेकिन ग्वालियर में दो किन्नर गुटों में वर्चस्व की लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि एक ने दूसरे को जान से मारने के लिए सुपारी तक दे दी. सुपारी लेने वालों ने दो महीने पहले सरेआम पीड़ित किन्नर पर फायरिंग की थी लेकिन उसकी जान बच गई. लंबी भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस मामले में आरोपी पलक किन्नर को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.

किन्नरों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई (ETV Bharat)

18 मई को हुई थी जानलेवा फायरिंग

दरअसल हर बड़े शहर की तरह ग्वालियर में भी किन्नरों के अलग अलग गुट हैं और इनमें अक्सर टकराव होता रहता है. लड़ाई झगड़े बहस यह आम बात है लेकिन 18 मई 2024 को ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में सोनम किन्नर पर जान से मारने के लिए फायरिंग की गई थी. इस हमले से घबराए सोनम किन्नर ने ग्वालियर के हजीरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई और अपने ऊपर हुए ऐसे जानलेवा हमले का आरोप पलक किन्नर पर लगाया था.

शिमला,मनाली में काटी फरारी

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पलक किन्नर फरार है जिसके बाद शक यकीन में बदल गया. जैसे जैसे इनवेस्टिगेशन आगे बढ़ी तो हजीरा थाना पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को धर दबोचा, उनसे पूछताछ में पता चला कि फरियादी सोनम किन्नर पर जानलेवा हमला करने के लिए पलक किन्नर ने अपने साथी बाउंसर को सुपारी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक "जांच कर रही टीम को मुख्य आरोपी पलक के शिमला मनाली में होने का पता चला तो तुरंत एक टीम बनाकर हिमाचल के लिए रवाना कर दी गई लेकिन वह वहां नहीं मिली. यहां उसने फरारी काटी थी."

मुरैना से हुई पलक किन्नर की गिरफ्तारी

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस बीच एक मुखबिर से जानकारी मिली कि हत्या की साजिश की मुख्य आरोपी पालक किन्नर मुरैना जिले में देखी गई है. जिसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और एक दूसरी टीम को मुरैना भेजा गया जहां मुखबिर और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मुरैना जिले के देवपुरी बाबा मंदिर से पलक समेत 5 आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें:

छतरपुर के हरपालपुर में किन्नर बनाने की 'फैक्टरी', लड़कों को बंधक बनाकर लगातार देते हैं इंजेक्शन

'दुर्गेश से शबनम' बने किन्नर की अजीब दास्तान, अपनी मर्जी से कराया था लिंग परिवर्तन, साथियों पर लगाया बड़ा आरोप

बाउंसर को दी थी 5 लाख की सुपारी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने यह बात स्वीकार कि है कि उसने सोनम किन्नर को जान से मारने के लिए अपने साथी बाउंसर कालू यादव को 5 लाख रुपए दिए थे और उसी के कहने पर कालू ने सोनम पर जानलेवा फायरिंग की थी. फिलहाल आरोपी पलक किन्नर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कालू यादव, विजय भदोरिया, राज बाथम, केशव यादव को हजीरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ग्वालियर: घर में कोई खुशी का माहौल हो तो किन्नरों का आना शुभ माना जाता है लेकिन ग्वालियर में दो किन्नर गुटों में वर्चस्व की लड़ाई इस हद तक आगे बढ़ गई कि एक ने दूसरे को जान से मारने के लिए सुपारी तक दे दी. सुपारी लेने वालों ने दो महीने पहले सरेआम पीड़ित किन्नर पर फायरिंग की थी लेकिन उसकी जान बच गई. लंबी भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस मामले में आरोपी पलक किन्नर को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.

किन्नरों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई (ETV Bharat)

18 मई को हुई थी जानलेवा फायरिंग

दरअसल हर बड़े शहर की तरह ग्वालियर में भी किन्नरों के अलग अलग गुट हैं और इनमें अक्सर टकराव होता रहता है. लड़ाई झगड़े बहस यह आम बात है लेकिन 18 मई 2024 को ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में सोनम किन्नर पर जान से मारने के लिए फायरिंग की गई थी. इस हमले से घबराए सोनम किन्नर ने ग्वालियर के हजीरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई और अपने ऊपर हुए ऐसे जानलेवा हमले का आरोप पलक किन्नर पर लगाया था.

शिमला,मनाली में काटी फरारी

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पलक किन्नर फरार है जिसके बाद शक यकीन में बदल गया. जैसे जैसे इनवेस्टिगेशन आगे बढ़ी तो हजीरा थाना पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को धर दबोचा, उनसे पूछताछ में पता चला कि फरियादी सोनम किन्नर पर जानलेवा हमला करने के लिए पलक किन्नर ने अपने साथी बाउंसर को सुपारी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक "जांच कर रही टीम को मुख्य आरोपी पलक के शिमला मनाली में होने का पता चला तो तुरंत एक टीम बनाकर हिमाचल के लिए रवाना कर दी गई लेकिन वह वहां नहीं मिली. यहां उसने फरारी काटी थी."

मुरैना से हुई पलक किन्नर की गिरफ्तारी

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस बीच एक मुखबिर से जानकारी मिली कि हत्या की साजिश की मुख्य आरोपी पालक किन्नर मुरैना जिले में देखी गई है. जिसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और एक दूसरी टीम को मुरैना भेजा गया जहां मुखबिर और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने मुरैना जिले के देवपुरी बाबा मंदिर से पलक समेत 5 आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें:

छतरपुर के हरपालपुर में किन्नर बनाने की 'फैक्टरी', लड़कों को बंधक बनाकर लगातार देते हैं इंजेक्शन

'दुर्गेश से शबनम' बने किन्नर की अजीब दास्तान, अपनी मर्जी से कराया था लिंग परिवर्तन, साथियों पर लगाया बड़ा आरोप

बाउंसर को दी थी 5 लाख की सुपारी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने यह बात स्वीकार कि है कि उसने सोनम किन्नर को जान से मारने के लिए अपने साथी बाउंसर कालू यादव को 5 लाख रुपए दिए थे और उसी के कहने पर कालू ने सोनम पर जानलेवा फायरिंग की थी. फिलहाल आरोपी पलक किन्नर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कालू यादव, विजय भदोरिया, राज बाथम, केशव यादव को हजीरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.