ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में सिंगापुर कार्निवल, देश में पहली बार दिखेगी 'जलपरी' - GWALIOR TRADE FAIR 2025

ग्वालियर व्यापार मेले में सैलानियों को लुभाने के लिए सिंगारपुर कार्निवल शुरू किया जा रहा है. यहां पहली बार जलपरी देखने को मिलेगी.

GWALIOR TRADE FAIR 2025
मध्य प्रदेश में सिंगापुर कार्निवल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 7:49 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर का व्यापार मेला देश दुनिया को पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से लुभाता आ रहा है. यहां दूर दूर से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान लगाने आते हैं. एक ही परिसर में आप समोसे से लेकर कार तक खरीद सकते हैं. इस मेले की खासियत है कि यहां हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. इस साल ऐतिहासिक मेले में सैलानियों को जलपरी देखने को मिलेगी. मेले का उद्घाटन नए साल पर 5 से 10 जनवरी के बीच होगा जो 15 मार्च तक चलेगा.

सैलानियों को लुभाएगा सिंगापुर कार्निवल

ये पहली बार है जब ग्वालियर व्यापार मेले में मर्मेड यानि जलपरी को लाया जा रहा है. अब तक सिंगापुर में एम्यूजमेंट प्लेसेस पर जलपरी देखने को मिलती थी, लेकिन भारत में यह पहली बार होगा जब पानी के टैंक में जलपरी सैलानियों को देखने को मिलेगी. ये एम्यूजमेंट एक्टिविटी ग्वालियर व्यापार मेले में सिंगापुर कार्निवल के रूप में देखने को मिलेगी.

लोगों को देखने को मिलेगी तरह तरह की मछलियां (ETV Bharat)

देखने को मिलेगी तरह तरह की मछलियां

व्यापारी और मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बताया, "दर्शकों को मेले में कुछ नया देखने को मिले. इस उद्देश्य से सिंगापुर कार्निवल का भी सेक्टर लगवाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि "जलपरी को देखने के लिए लोग अभी से उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. इस सिंगापुर कार्निवल सेक्टर की शुरुआत सबसे पहले प्लेन नुमा आकृति से होगी. जिसमें सैलानियों को बैठकर प्लेन में उड़ने का एहसास होगा.

Gwalior Singapore Carnival
देश में पहली बार दिखेगी जलपरी (ETV Bharat)

यहां लोग सेल्फी भी ले सकेंगे. उसके बाद प्लेन से उतरते ही लोगों को एफिल टावर देखने को मिलेगा. इसके बाद एफिल टावर से होते हुए फिश एक्वेरियम बनाया गया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा. यहां देश और विदेश में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियां लोगों के लिए रखी गई है."

MERMAID IN GWALIOR TRADE FAIR
ग्वालियर व्यापार मेला में प्लेन बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

मरमेड होगी आकर्षण का मुख्य केंद्र

एक्वेरियम के बाद लोगों को यहां लाई गई मरमेड से रूबरू कराया जाएगा. जिसे देखकर लोग वाकई अचंभित हो जाएंगे. इसके बाद बाहर आने पर इस कार्निवल में आने वाले बच्चों के लिए विशेष प्रकार की एक्टिविटी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिनमें लोग खुद की सेल्फी का आनंद ले सकेंगे. अध्यक्ष महेंद्र भदकरिया का कहना है कि "अभी यह तैयारी की जा रही है और जल्दी ही सैलानी इन सभी का लुत्फ ले सकेंगे."

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर का व्यापार मेला देश दुनिया को पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से लुभाता आ रहा है. यहां दूर दूर से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान लगाने आते हैं. एक ही परिसर में आप समोसे से लेकर कार तक खरीद सकते हैं. इस मेले की खासियत है कि यहां हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. इस साल ऐतिहासिक मेले में सैलानियों को जलपरी देखने को मिलेगी. मेले का उद्घाटन नए साल पर 5 से 10 जनवरी के बीच होगा जो 15 मार्च तक चलेगा.

सैलानियों को लुभाएगा सिंगापुर कार्निवल

ये पहली बार है जब ग्वालियर व्यापार मेले में मर्मेड यानि जलपरी को लाया जा रहा है. अब तक सिंगापुर में एम्यूजमेंट प्लेसेस पर जलपरी देखने को मिलती थी, लेकिन भारत में यह पहली बार होगा जब पानी के टैंक में जलपरी सैलानियों को देखने को मिलेगी. ये एम्यूजमेंट एक्टिविटी ग्वालियर व्यापार मेले में सिंगापुर कार्निवल के रूप में देखने को मिलेगी.

लोगों को देखने को मिलेगी तरह तरह की मछलियां (ETV Bharat)

देखने को मिलेगी तरह तरह की मछलियां

व्यापारी और मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बताया, "दर्शकों को मेले में कुछ नया देखने को मिले. इस उद्देश्य से सिंगापुर कार्निवल का भी सेक्टर लगवाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि "जलपरी को देखने के लिए लोग अभी से उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. इस सिंगापुर कार्निवल सेक्टर की शुरुआत सबसे पहले प्लेन नुमा आकृति से होगी. जिसमें सैलानियों को बैठकर प्लेन में उड़ने का एहसास होगा.

Gwalior Singapore Carnival
देश में पहली बार दिखेगी जलपरी (ETV Bharat)

यहां लोग सेल्फी भी ले सकेंगे. उसके बाद प्लेन से उतरते ही लोगों को एफिल टावर देखने को मिलेगा. इसके बाद एफिल टावर से होते हुए फिश एक्वेरियम बनाया गया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा. यहां देश और विदेश में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियां लोगों के लिए रखी गई है."

MERMAID IN GWALIOR TRADE FAIR
ग्वालियर व्यापार मेला में प्लेन बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

मरमेड होगी आकर्षण का मुख्य केंद्र

एक्वेरियम के बाद लोगों को यहां लाई गई मरमेड से रूबरू कराया जाएगा. जिसे देखकर लोग वाकई अचंभित हो जाएंगे. इसके बाद बाहर आने पर इस कार्निवल में आने वाले बच्चों के लिए विशेष प्रकार की एक्टिविटी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिनमें लोग खुद की सेल्फी का आनंद ले सकेंगे. अध्यक्ष महेंद्र भदकरिया का कहना है कि "अभी यह तैयारी की जा रही है और जल्दी ही सैलानी इन सभी का लुत्फ ले सकेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.