ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर का व्यापार मेला देश दुनिया को पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से लुभाता आ रहा है. यहां दूर दूर से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान लगाने आते हैं. एक ही परिसर में आप समोसे से लेकर कार तक खरीद सकते हैं. इस मेले की खासियत है कि यहां हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. इस साल ऐतिहासिक मेले में सैलानियों को जलपरी देखने को मिलेगी. मेले का उद्घाटन नए साल पर 5 से 10 जनवरी के बीच होगा जो 15 मार्च तक चलेगा.
सैलानियों को लुभाएगा सिंगापुर कार्निवल
ये पहली बार है जब ग्वालियर व्यापार मेले में मर्मेड यानि जलपरी को लाया जा रहा है. अब तक सिंगापुर में एम्यूजमेंट प्लेसेस पर जलपरी देखने को मिलती थी, लेकिन भारत में यह पहली बार होगा जब पानी के टैंक में जलपरी सैलानियों को देखने को मिलेगी. ये एम्यूजमेंट एक्टिविटी ग्वालियर व्यापार मेले में सिंगापुर कार्निवल के रूप में देखने को मिलेगी.
देखने को मिलेगी तरह तरह की मछलियां
व्यापारी और मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बताया, "दर्शकों को मेले में कुछ नया देखने को मिले. इस उद्देश्य से सिंगापुर कार्निवल का भी सेक्टर लगवाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि "जलपरी को देखने के लिए लोग अभी से उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. इस सिंगापुर कार्निवल सेक्टर की शुरुआत सबसे पहले प्लेन नुमा आकृति से होगी. जिसमें सैलानियों को बैठकर प्लेन में उड़ने का एहसास होगा.
यहां लोग सेल्फी भी ले सकेंगे. उसके बाद प्लेन से उतरते ही लोगों को एफिल टावर देखने को मिलेगा. इसके बाद एफिल टावर से होते हुए फिश एक्वेरियम बनाया गया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा. यहां देश और विदेश में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियां लोगों के लिए रखी गई है."
- दमोह के स्वदेशी मेले में धर्म विशेष के व्यापारियों की दुकानें बंद कराने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
- जंबूरी मैदान में 11वें भोपाल विज्ञान मेले का शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने बनाये नायाब मॉडल
मरमेड होगी आकर्षण का मुख्य केंद्र
एक्वेरियम के बाद लोगों को यहां लाई गई मरमेड से रूबरू कराया जाएगा. जिसे देखकर लोग वाकई अचंभित हो जाएंगे. इसके बाद बाहर आने पर इस कार्निवल में आने वाले बच्चों के लिए विशेष प्रकार की एक्टिविटी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जिनमें लोग खुद की सेल्फी का आनंद ले सकेंगे. अध्यक्ष महेंद्र भदकरिया का कहना है कि "अभी यह तैयारी की जा रही है और जल्दी ही सैलानी इन सभी का लुत्फ ले सकेंगे."