ग्वालियर: पितृ पक्ष में तिघरा बांध में पितरों का तर्पण करने गए कार सवार दो व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बहकर एक पेड़ में फंस गए. एकांत में खड़ी कार को देखकर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने पेड़ पर फंसे लोगों को रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
एकांत में खड़ी कार को देखकर पुलिस को हुई आशंका
ये मामला तिघरा थाना क्षेत्र के कैथा गांव के पास का है. जहां भारी बारिश के चलते तिघरा डैम का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है. बीते रोज जल संसाधन विभाग के निर्देश पर तिघरा डेम के सभी गेट खोले गए थे और तकरीबन 12500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश की और संभावना जताई गई है. लिहाजा पानी की निकासी समय-समय पर की जा रही है. तिघरा थाना पुलिस लगातार डैम के आसपास के इलाकों की सर्चिंग कर रही है. इसी सर्चिंग के दौरान तिघरा पुलिस को कैथा गांव के पास एक कार खड़ी मिली, जो खाली थी. पुलिस को आंशका हुई और पुलिस ने जब सर्चिंग की तो दूसरे किनारे पर दो लोग पेड़ से फंसे मिले.
ये भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों को मोहन यादव सरकार देगी लाखों का मुआवजा, मंत्री प्रद्युमन तोमर का ऐलान अखंड ज्योति जल रही है, मैं कहीं नहीं जाऊंगा, मंदिर में फंसे साधु ने एसडीआरएफ को दिया जवाब |
तिघरा पुलिस ने बचाई जीजा-साले की जान
बहाव तेज होने के चलते वह लोग दूसरी तरफ नहीं आ पा रहे थे. इसके बाद सर्चिंग टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. दोनों युवक लगभग दो घंटे से पेड़ पर फंसे थे और हिम्मत हार रहे थे. ऐसे में बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने खुद ही उनको बचाने के प्रयास शुरू कर दिए. पहले एक बड़ी केबल की व्यवस्था की और उसके बाद दो जवानों को काफी मशक्कत के बाद दूसरे किनारे पर पहुंचाया गया. जहां दोनों छोर पर भारी पत्थर से केबल को बांधा और बमुश्किल दोनों युवकों का एक-एक करके सफलतम रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किए जाने के बाद दोनों युवकों ने राहत की सांस ली. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम नेहरू पेट्रोल पंप निवासी संजीव शिंदे और लक्ष्मीगंज निवासी अमित पाटनकर बताया. दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले हैं.
ग्वालियर सीएसपी अशोक जादौन ने बताया ''तिघरा बांध में जीजा-साले तर्पण करने के लिए गए थे. इसी दौरान वह दोनों वहां फंस गए. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों का रेस्क्यू किया है.''