ETV Bharat / state

315 बोर की बंदूक से चलती कार में फायर, लोगों की जान खतरे में डालने पर पुलिस ने सिखाया सबक - Three arrested for Gun Fire - THREE ARRESTED FOR GUN FIRE

शहर में चलती कार से फायरिंग करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग में उपयोग की गई लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है.

THREE ARRESTED FOR GUN FIRE VIRAL VIDEO
चलती कार से गोली चलाने वाले 3 गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:03 AM IST

ग्वालियर. पिछले दिनों ग्वालियर में चलती कार से फायरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में तीन युवक कार के अंदर बैठे हुए नजर आते हैं और पीछे बैठा युवक चलती कार में 315 बोर बंदूक से फायरिंग करते नजर आता है. युवक कार की खिड़की से बंदूक निकालकर गोली चला देता है. वहीं सामने बैठा युवक उसे रोकने की कोशिश करता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

चलती कार से गोली चलाने वाले 3 गिरफ्तार (ETV BHARAT)

जा सकती थी किसी की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की पीछे की सीट में बैठा युवक बेखौफ होकर बंदूक से फायर करता है. पुलिस के मुताबिक अगर 315 बोर की गोली किसी को लग जाती तो उसकी मौके पर ही मौत हो सकती थी. जब यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो तीनों युवकों की खोज शुरू हुई. पता चला कि तीनों युवक शिंदे छावनी के रहने वाले थे. पुलिस की टीम ने तीनों को खोज निकाला और उनके पास से 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक बरामद कर लाइसेंस निरस्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए तीनों युवकों ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की कसम खाई है. हालांकि, पुलिस ने आर्म्स एक्ट, बंदूक शर्तों के उल्लंघन और कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ग्वालियर. पिछले दिनों ग्वालियर में चलती कार से फायरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में तीन युवक कार के अंदर बैठे हुए नजर आते हैं और पीछे बैठा युवक चलती कार में 315 बोर बंदूक से फायरिंग करते नजर आता है. युवक कार की खिड़की से बंदूक निकालकर गोली चला देता है. वहीं सामने बैठा युवक उसे रोकने की कोशिश करता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

चलती कार से गोली चलाने वाले 3 गिरफ्तार (ETV BHARAT)

जा सकती थी किसी की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की पीछे की सीट में बैठा युवक बेखौफ होकर बंदूक से फायर करता है. पुलिस के मुताबिक अगर 315 बोर की गोली किसी को लग जाती तो उसकी मौके पर ही मौत हो सकती थी. जब यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो तीनों युवकों की खोज शुरू हुई. पता चला कि तीनों युवक शिंदे छावनी के रहने वाले थे. पुलिस की टीम ने तीनों को खोज निकाला और उनके पास से 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक बरामद कर लाइसेंस निरस्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए तीनों युवकों ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की कसम खाई है. हालांकि, पुलिस ने आर्म्स एक्ट, बंदूक शर्तों के उल्लंघन और कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया.

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.