ग्वालियर: अल्लू अर्जुन की फिल्म का ग्वालियर में असर दिखा है. फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया. यह घटनाक्रम सिनेमा हॉल के अंदर हुआ. यहां एक युवक ने मामूली विवाद में दूसरे युवक का कान काट लिया. इतना ही नहीं वह कान का कुछ हिस्सा चबाकर खा भी गया. हैरानी की बात यह है कि एक सप्ताह पहले भी एक रेल यात्री के हाथ का अंगूठा जेबकतरा चोरी पकड़ी जाने पर चबाकर खा गया था. बता दें कि पुष्पा 2 फिल्म में हीरो अल्लू अर्जुन खलनायक का कान खाता हुआ दिखाई देता है. ऐसी ही घटना पिक्चर हॉल में कैंटीन चलाने वाले युवक ने किया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म देखने के दौरान काटा कान
शहर के फालका बाजार स्थित एक टॉकीज में पुष्पा-2 फिल्म इन दिनों दिखाई जा रही है. फिल्म शो देखने ग्वालियर के रहने वाले शब्बीर भी पहुंचे थे. फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे. फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलेन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का फाइट सीन खत्म हो चुका था. इस दौरान फिल्म के ब्रेक में शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू, चंदन और एम ए खान से हो गया था. इसी दौरान उसका कान काट लिया गया.
'कैंटीन संचालक से हुआ था विवाद'
पीड़ित शब्बीर खान ने बताया कि "फिल्म के ब्रेक में वह कैंटीन में खाने का सामान खरीदने गया था. यहीं पैसों के लेनदेन का विवाद इतना बढ़ा कि कैंटीन में मौजूद संचालक और उसके 3 साथियों ने मिलकर मेरे साथ जमकर मारपीट की. उन्ही में से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में मेरा कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया. पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है और लोग खुद को गुंडा बदमाश समझने लगे हैं. जिसके चलते उसके कान पर लगभग 8 टांके आए हैं." शब्बीर सबसे पहले लहुलुहान हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि शब्बीर खान नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि फिल्म पुष्पा देखने के दौरान उसका कान काट लिया गया है. इंदरगंज थाने में 3 लोग राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया है. मेडिकल रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.