ग्वालियर। एआई एयरपोर्ट सर्विसेज में हैंडीमैन यानी हेल्पर की नियुक्ति को चल रहे रिक्रूटमेंट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विभिन्न राज्यों से आए अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. यह इंटरव्यू रेसकोर्स रोड़ स्थित एक निजी होटल त्रिशला में चल रहे थे. पिछले दिनों एआई एयरपोर्ट सर्विसेज ने 21 हेल्पर सहित अन्य रिक्तियों के लिए अखबार में विज्ञापन निकाला था. AIATSL Recruitment 2024
दस्तावेज पूरे, फिर भी किया फेल
इसके बाद एमपी, यूपी हरियाणा, राजस्थान, बिहार से कई बेरोजगार युवक इस भर्ती में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंच गये. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यहां की जा रही भर्ती में गड़बड़ झाला चल रहा है. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूरे हैं उन्हें इंटरव्यू में फेल किया जा रहा है. इसी तरह कुछ न कुछ कमी निकाल कर अभ्यर्थियों की एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा रहा है. जबकि इस पोस्ट के लिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेज के अधिकारियों ने अपने लोगों को इस भर्ती में रखने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल शुरू किया है.
Also Read: |
हंगामा देख आधिकारी भागे
यह देख यहां पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. होटल में हंगामा होता देख एआई एयरपोर्ट सर्विसेज की ओर से आए आधिकारी भाग खड़े हुए. एयरपोर्ट सर्विस के लिए निजी होटल में इस तरह के इंटरव्यू का होना कई सवाल खड़े कर रहा है. इसके बारे में जिला प्रशासन या स्थानीय स्तर के अधिकारियों को कोई सूचना नहीं थी. एक निजी होटल में यह दो दिन के लिए इंटरव्यू रखे गए थे. ऐसे में बेरोजगारों के साथ एक बड़ी ठगी होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है.