ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी पर तोहमत लगाता ऊर्जामंत्री का क्षेत्र, अपने ही घर पहुंचने में फ़ुल रहा लोगों का दम, चौंका देगी वजह - sewer water filled Gwalior colony - SEWER WATER FILLED GWALIOR COLONY

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में इन दिनों लोगों का रहना मुहाल हो गया है. यहां रहना तो दूर, लोग सांस तक नहीं ले पा रहे हैं. लोगों को अपने ही घर से निकलने या घर वापसी के लिए दस बार सोचना पड़ रहा है. इसके पीछे की वजह पता चलने पर हर कोई हैरान है. आखिर ऐसी क्या वजह है जिसने लोगों की नाक में दम कर रखा है और उनकी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही.

sewer water filled Gwalior colony
ग्वालियर की कॉलोनी में सीवर का गंदा पानी भरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 7:09 AM IST

ग्वालियर। बारिश का मौसम शुरू हो गया है, और बरसात हर किसी को पसंद होती है. लेकिन जो बारिश से परेशान हैं ये वो लोग हैं जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रहते हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में आने वाले 24 बीघा कॉलोनी की हालत इन दिनों किसी नाले से कम नहीं है. क्योंकि थोड़ी से बरसात के साथ ही लोगों के घरों में सीवर का पानी भी घुसा हुआ है. घर से निकलने में भी लोगों को 10 बार सोचना पड़ता है.

बदहाल हालत में ग्वालियर की कॉलोनी (Etv Bharat)

गटर जैसे हालातों में रहने को मजबूर रहवासी

पूरा 24 बीघा इलाका इन दिनों कीचड़ में तब्दील है, जहां देखो गटर की बदबू और सीवर का कीचड़ ही पसरा नजर आता है. लेकिन इसकी सफाई के लिए न तो नगर निगम पहुचता है और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में हर गली मोहल्ला यहां किसी सीवर टैंक से कम दिखायी नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार निगम में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन हालत जस के तस हैं. लोगों का कहना है कि ये स्थिति हर साल बनती हैं. जल्द स्कूल भी शुरू होने वाले हैं. इतना ही नहीं अब तो कचरा वाहन तक यहां नहीं आता जिसकी वजह से गली में ही गंदगी पसरी रहती है कोई सुनने वाला नहीं है.

Congress warned Gherao
कांग्रेस ने दी घेराव की चेतावनी (Etv Bharat)

Also Read:

मुरैना में सड़क के लिए ग्रामीणों के जतन, कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन - No Road In Village Of Morena

मॉनसून की पहली ही बारिश ने खोली पोल, कई घरों में भरा पानी, मंत्री राकेश सिंह ने भीगते हुए लिया जायजा - Waterlogging Problem in Jabalpur

हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ... - Harda Officials cleaned the river

कांग्रेस ने दी घेराव की चेतावनी

इन हालतों और लोगों को हो रही परेशानी देखते हुए कांग्रेस अब निगम कमिश्नर का घेराव करने की चेतावनी दे रही है. ग्वालियर विधानसभा से प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का कहना है कि ''शासन-प्रशासन ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है लेकिन इस क्षेत्र में लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं. यहां गंदगी की वजह से बच्चे डेंगू जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इस बात की निंदा करते हुए उन्होंने हालातों के सुधार की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.''

ग्वालियर। बारिश का मौसम शुरू हो गया है, और बरसात हर किसी को पसंद होती है. लेकिन जो बारिश से परेशान हैं ये वो लोग हैं जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रहते हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में आने वाले 24 बीघा कॉलोनी की हालत इन दिनों किसी नाले से कम नहीं है. क्योंकि थोड़ी से बरसात के साथ ही लोगों के घरों में सीवर का पानी भी घुसा हुआ है. घर से निकलने में भी लोगों को 10 बार सोचना पड़ता है.

बदहाल हालत में ग्वालियर की कॉलोनी (Etv Bharat)

गटर जैसे हालातों में रहने को मजबूर रहवासी

पूरा 24 बीघा इलाका इन दिनों कीचड़ में तब्दील है, जहां देखो गटर की बदबू और सीवर का कीचड़ ही पसरा नजर आता है. लेकिन इसकी सफाई के लिए न तो नगर निगम पहुचता है और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में हर गली मोहल्ला यहां किसी सीवर टैंक से कम दिखायी नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार निगम में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन हालत जस के तस हैं. लोगों का कहना है कि ये स्थिति हर साल बनती हैं. जल्द स्कूल भी शुरू होने वाले हैं. इतना ही नहीं अब तो कचरा वाहन तक यहां नहीं आता जिसकी वजह से गली में ही गंदगी पसरी रहती है कोई सुनने वाला नहीं है.

Congress warned Gherao
कांग्रेस ने दी घेराव की चेतावनी (Etv Bharat)

Also Read:

मुरैना में सड़क के लिए ग्रामीणों के जतन, कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन - No Road In Village Of Morena

मॉनसून की पहली ही बारिश ने खोली पोल, कई घरों में भरा पानी, मंत्री राकेश सिंह ने भीगते हुए लिया जायजा - Waterlogging Problem in Jabalpur

हरदा कलेक्टर ने अधिकारियों के हाथों में थमाया फावड़ा और कहा करो गंदगी साफ, फिर क्या हुआ... - Harda Officials cleaned the river

कांग्रेस ने दी घेराव की चेतावनी

इन हालतों और लोगों को हो रही परेशानी देखते हुए कांग्रेस अब निगम कमिश्नर का घेराव करने की चेतावनी दे रही है. ग्वालियर विधानसभा से प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का कहना है कि ''शासन-प्रशासन ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है लेकिन इस क्षेत्र में लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं. यहां गंदगी की वजह से बच्चे डेंगू जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इस बात की निंदा करते हुए उन्होंने हालातों के सुधार की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.''

Last Updated : Jun 30, 2024, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.