ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. उसके बाद से ही सिंधिया लगातार गुना क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता हो या जनता दोनों से ही समन्वय और संवाद उनका जारी है. हर बार की तरह इस बार भी उनका परिवार उनके साथ दिखायी देगा. केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया रविवार को दिल्ली से फ्लाइट से ग्वालियर पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया.
चुनाव में साथ होगा परिवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि,-" ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में जिस तरह से हम हर बार जाते हैं. इस बार भी वैसे हम सफर करेंगे. चुनाव प्रचार करेंगे." ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत को लेकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि आप लोग ग्राउंड पर रहते हैं.. मैं आपसे ही पूछना चाहती हूं.. कि आप बताइए क्या स्थिति रहेगी." हालांकि जब उनसे गुना में कांग्रेस के यादव कार्ड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि.. यह पॉलिटिकल बात मत कीजिए मजे की बात कीजिए मौसम अच्छा है."
पहले भी प्रचार में साथ नज़र आये थे पत्नी और बेटा
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस बार भी चुनाव के दौरान उनके साथ रहने की बात स्पष्ट कर दी है.