ग्वालियर: शहर में एक स्कूल बस में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. समय रहते बस में सवार बच्चों को बस से उतार लिया गया. पास में मौजूद कंबल बेचने वाले युवकों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आग पर किसी तरह काबू पाया. बस में ये आग अचानक चलते-चलते लगी थी.
स्कूल बस में लगी अचानक आग
घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के माधव नगर गेट के सामने की है. स्कूल बस में जीडी गोयनका स्कूल के आधा दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. स्कूल बस में आग लगते ही वहां चीख पुकार मच गई. आग बस के बोनट में लगी थी और उसकी लपटें अंदर केबिन में जाने लगीं. इसके बाद नजदीक में बैठकर कंबल बेच रहे दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई. इसके बाद बच्चों को एक दूसरी गाड़ी से उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया.
फरिश्ता बनकर आए कंबल बेचने वाले
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, ''समय रहते आग पर काबू पाया नहीं पाया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने देखा कि स्कूल की गाड़ी में आग लग रही है. वैसे ही वे भाग कर वहां पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले आग बुझाई. उनके पास पानी पीने का कैंपर था. पहले उन्होंने कैंपर से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग नहीं बुझी तो नजदीक में एक पानी का टैंकर जा रहा था, उसमें से पानी लेकर उन्होंने आग पर काबू पाया.''
- बीच सड़क आग का गोला बनी स्कूल बस, जान पर खेल ड्राइवर ने बचाई जिंदगी, देखें वीडियो
- स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे बच्चे, अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई छात्र घायल
बस में मौजूद नहीं थे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट
दमकलकर्मी मुन्नेश पाल ने बताया कि, ''बस में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पा लिया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं.'' इस मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि स्कूल की बस में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं थे. अगर आसपास के लोग मौके पर समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. फिलहाल मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस और झांसी रोड थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.