ETV Bharat / state

दबंगों की प्रताड़ना से परेशान दलित परिवार ने छोड़ा गांव, उत्पीड़न नहीं रुका तो करेंगे धर्म परिवर्तन - gwalior dalit family left village

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:49 AM IST

ग्वालियर के सातऊ गांव में दबंगों के डर से एक और दलित फैमिली ने अपना घर छोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह धर्म परिवर्तन कर लेंगे.

gwalior dalit family left village
दबंगों के डर से दलित परिवार ने छोड़ा गांव (ETV Bharat)

ग्वालियर: शहर की सीमा से सटे सातऊ गांव में एक दलित परिवार दबंगों की गुंडागर्दी और जमीन मकान पर कब्जा करने के चलते अपने घर से बेघर हो गया है. यह परिवार अब गुढ़ा गुड़ी के नाके पर आकर किराए के मकान में रहने को मजबूर है. सातऊ में रहने वाले रामनिवास नामदेव का आरोप है कि वह कई दिनों से झांसी रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. उल्टे दबंगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है.

दबंगों से परेशान दलित परिवार (ETV Bharat)

दबंगों ने किया घर पर कब्जा
पीड़ित रामनिवास नामदेव का कहना है कि, ''दबंग मानसिंह, जितेंद्र और धर्मेंद्र गुर्जर आदि ने उसकी पाटौर और मढैया को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया. विरोध करने पर मारपीट करके उन्हें गांव में घर से निकाल दिया. वह क्षेत्र गुर्जर बाहुल्य है इसलिए उसके समाज के कम ही लोग हैं. इनमें भी अधिकांश लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.'' रामनिवास नामदेव ने रविवार को पुलिस अफसरों से मिलकर कहा है कि, ''यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे हिंदू धर्म छोड़ देंगे और अन्य धर्म को अपना लेंगे. क्योंकि हिंदुओं के बीच रहकर हिंदू ही जब शोषण करने लगें, उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर करें तो उनका ऐसे समाज में रहना मुश्किल है.''

Also Read:

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट - 3 People Beat Minor For Fertilizer

5 बेटियां और पत्नी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, अपने हक की जमीन बचाने लगाई गुहार - Father of 5 reaches SP office

गुना में विधवा बहन को जबरदस्ती ले जा रहे थे दबंग, भाई ने रोका तो मार दी गोली, मौत - guna dabang shot man

गांव से निकाला, मारपीट की
रामनिवास नामदेव का यह भी आरोप है कि इन दबंग लोगों ने उनकी जमीन एवं मकान को भी हड़प लिया है. 19 जुलाई को भी मानसिंह के परिवार के धर्मेंद्र और संदीप ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की, किसी तरह वह भाग निकला. 18 जुलाई को वह अपने पुश्तैनी घर गया था. तब आरोपियों ने उसे दोबारा गांव में नहीं घुसने की हिदायत दी थी. इसकी शिकायत झांसी रोड पुलिस से की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. एडिशनल एसपी षियाज ने अब इस पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही उनके साथ न्याय करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे.

एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश
एडिशनल एसपी षियाज केएम ने बताया कि, ''पीड़ित ने शिकायत की है कि सातऊ गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. साथ ही उनको परेशान कर मारपीट की जा रही है. शिकायती आवेदन झांसी रोड थाने के थाना प्रभारी को भेजा गया है. पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

ग्वालियर: शहर की सीमा से सटे सातऊ गांव में एक दलित परिवार दबंगों की गुंडागर्दी और जमीन मकान पर कब्जा करने के चलते अपने घर से बेघर हो गया है. यह परिवार अब गुढ़ा गुड़ी के नाके पर आकर किराए के मकान में रहने को मजबूर है. सातऊ में रहने वाले रामनिवास नामदेव का आरोप है कि वह कई दिनों से झांसी रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. उल्टे दबंगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है.

दबंगों से परेशान दलित परिवार (ETV Bharat)

दबंगों ने किया घर पर कब्जा
पीड़ित रामनिवास नामदेव का कहना है कि, ''दबंग मानसिंह, जितेंद्र और धर्मेंद्र गुर्जर आदि ने उसकी पाटौर और मढैया को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया. विरोध करने पर मारपीट करके उन्हें गांव में घर से निकाल दिया. वह क्षेत्र गुर्जर बाहुल्य है इसलिए उसके समाज के कम ही लोग हैं. इनमें भी अधिकांश लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.'' रामनिवास नामदेव ने रविवार को पुलिस अफसरों से मिलकर कहा है कि, ''यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे हिंदू धर्म छोड़ देंगे और अन्य धर्म को अपना लेंगे. क्योंकि हिंदुओं के बीच रहकर हिंदू ही जब शोषण करने लगें, उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर करें तो उनका ऐसे समाज में रहना मुश्किल है.''

Also Read:

शिवपुरी में खाद के लिए मारामारी, दबंग लोगों ने नाबालिग के साथ जमकर की मारपीट - 3 People Beat Minor For Fertilizer

5 बेटियां और पत्नी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, अपने हक की जमीन बचाने लगाई गुहार - Father of 5 reaches SP office

गुना में विधवा बहन को जबरदस्ती ले जा रहे थे दबंग, भाई ने रोका तो मार दी गोली, मौत - guna dabang shot man

गांव से निकाला, मारपीट की
रामनिवास नामदेव का यह भी आरोप है कि इन दबंग लोगों ने उनकी जमीन एवं मकान को भी हड़प लिया है. 19 जुलाई को भी मानसिंह के परिवार के धर्मेंद्र और संदीप ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की, किसी तरह वह भाग निकला. 18 जुलाई को वह अपने पुश्तैनी घर गया था. तब आरोपियों ने उसे दोबारा गांव में नहीं घुसने की हिदायत दी थी. इसकी शिकायत झांसी रोड पुलिस से की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. एडिशनल एसपी षियाज ने अब इस पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही उनके साथ न्याय करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे.

एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश
एडिशनल एसपी षियाज केएम ने बताया कि, ''पीड़ित ने शिकायत की है कि सातऊ गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. साथ ही उनको परेशान कर मारपीट की जा रही है. शिकायती आवेदन झांसी रोड थाने के थाना प्रभारी को भेजा गया है. पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.