ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा

ग्वालियर में 3 बदमाश सराफा व्यापारी से लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया मामला दर्ज.

Madhya pradesh crime news
कट्टा अड़ाकर लुटेरों ने लूटा लाखों का सोना और चांदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 3:39 PM IST

ग्वालियर: बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाम ढलते ही लुटेरों ने व्यापारी को लूट लिया. ग्वालियर में लुटेरों ने एक सराफा व्यापारी को कट्टा अड़ाकर सोना चांदी के गहने लूट लिए. पुलिस नाकाबंदी में लगी रही लेकिन लुटेरे फरार हो गए.

गांव-गांव बेचता था सोने-चांदी के जेवर

घटना ग्वालियर के ग्रामीण इलाके आंतरी थाना क्षेत्र की है, जहां लुटेरों ने सराफा व्यापारी को निशाना बनाया. नाका चंद्रबदनी के पास रहने वाले पंकज सोनी सोना-चांदी के जेवरात बनाकर गांव-गांव में बेचने जाते थे. वह पिछले 8 वर्षों से इसी तरह व्यापार करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शनिवार की शाम उनके लिए काली हो जाएगी.

लाखों रुपये के जेवर लूटकर आरोपी फरार (ETV Bharat)

कट्टा अड़ाकर व्यापारी को लूटा

शनिवार को पंकज सोनी आंतरी थाना क्षेत्र के कछुआ और अन्य गांवों में सोने के जेवरात बेचने के लिए निकले, जब व्यापार पूरा हुआ तो बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने पीछे से पीड़ित व्यापारी की बाइक को लात मारी और उसे गिरा दिया है. जैसे ही पंकज सोनी गिरे बाइक सवारों ने अपनी गाड़ी रोकी और तुरंत उसकी बाइक की चाबी निकालकर दूर खेतों में फेंक दी इसके बाद उसके सीने पर कट्टा अड़ा दिया. उसके पास मौजूद सोने और चांदी के जेवरों का बैग छीन लिया. साथ ही उसे धमकी दी कि पीछा किया तो जान से मार देंगे. इसके बाद आरोपी बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित सराफा व्यापारी पंकज सोनी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी क्योंकि उनके बैग में करीब सौ ग्राम से अधिक के सोने के जेवरात और करीब चार किलो चांदी के जेवर रखे हुए थे. जैसे ही पुलिस को इस लूट की जानकारी मिली, तुरंत घटनास्थल के आस पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. एक कैमरे में आरोपी फरार होते दिखाई दे रहे हैं.

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाश लूटे हुए सामान को लेकर भागने में कामयाब रहे. वहीं फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आंतरी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ग्वालियर: बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाम ढलते ही लुटेरों ने व्यापारी को लूट लिया. ग्वालियर में लुटेरों ने एक सराफा व्यापारी को कट्टा अड़ाकर सोना चांदी के गहने लूट लिए. पुलिस नाकाबंदी में लगी रही लेकिन लुटेरे फरार हो गए.

गांव-गांव बेचता था सोने-चांदी के जेवर

घटना ग्वालियर के ग्रामीण इलाके आंतरी थाना क्षेत्र की है, जहां लुटेरों ने सराफा व्यापारी को निशाना बनाया. नाका चंद्रबदनी के पास रहने वाले पंकज सोनी सोना-चांदी के जेवरात बनाकर गांव-गांव में बेचने जाते थे. वह पिछले 8 वर्षों से इसी तरह व्यापार करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शनिवार की शाम उनके लिए काली हो जाएगी.

लाखों रुपये के जेवर लूटकर आरोपी फरार (ETV Bharat)

कट्टा अड़ाकर व्यापारी को लूटा

शनिवार को पंकज सोनी आंतरी थाना क्षेत्र के कछुआ और अन्य गांवों में सोने के जेवरात बेचने के लिए निकले, जब व्यापार पूरा हुआ तो बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने पीछे से पीड़ित व्यापारी की बाइक को लात मारी और उसे गिरा दिया है. जैसे ही पंकज सोनी गिरे बाइक सवारों ने अपनी गाड़ी रोकी और तुरंत उसकी बाइक की चाबी निकालकर दूर खेतों में फेंक दी इसके बाद उसके सीने पर कट्टा अड़ा दिया. उसके पास मौजूद सोने और चांदी के जेवरों का बैग छीन लिया. साथ ही उसे धमकी दी कि पीछा किया तो जान से मार देंगे. इसके बाद आरोपी बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित सराफा व्यापारी पंकज सोनी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी क्योंकि उनके बैग में करीब सौ ग्राम से अधिक के सोने के जेवरात और करीब चार किलो चांदी के जेवर रखे हुए थे. जैसे ही पुलिस को इस लूट की जानकारी मिली, तुरंत घटनास्थल के आस पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. एक कैमरे में आरोपी फरार होते दिखाई दे रहे हैं.

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाश लूटे हुए सामान को लेकर भागने में कामयाब रहे. वहीं फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आंतरी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.