ETV Bharat / state

बकरियों के लिए युवाओं ने लगाई जान की बाजी, रेस्क्यू देख लोगों की फटी रह गई आंखें - Gwalior RESCUE OF GOATS FROM RIVER - GWALIOR RESCUE OF GOATS FROM RIVER

बारिश की वजह से मध्य प्रदेश में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. कई गांव पानी से लबालब हैं, तो कहीं पुलों से पानी ऊपर बह रहा है. इस बीच ग्वालियर से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. यहां नदी के उफान में फंसी 50 बकरियों को स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर रेस्क्यू किया है.

Gwalior RESCUE OF GOATS FROM RIVER
ग्रामीणों ने ह्यूमन पुल बनाकर बचाई 50 बकरियों की जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 5:28 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में हुई तेज बारिश से नदियों का बहाव तेज है. अंचल के बेहट क्षेत्र में झिलमिल नदी भी उफान पर चल रही है. बेहद गांव के रहने वाले मायाराम गुर्जर की 50 बकरियां नदी की दूसरी ओर चरने गई थीं, लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से बकरियां फंस गईं. जब नदी चढ़ने और बकरियों के फंसने की जानकारी मायाराम को लगी तो वह अपनी बकरियों को बचाने पहुंचा.

ग्वालियर में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर (ETV Bharat)

रस्सी के सहारे नदी में उतरे ग्रामीण

नदी के दूसरी ओर बकरियों के फंसे होने की जानकारी जब ग्रामीणों को भी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और एक रस्सी के सहारे ह्यूमन ब्रिज बनाकर नदी में खड़े हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने एक-एक कर अपने हाथों से सभी बकरियों को नदी के दूसरी ओर पहुंचाया. जिसके चलते बकरियों की जान बच सकी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश में मानसून की धमाचौकड़ी, कई गांवों में भयावह मंजर, अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में पहली ही बारिश बनी बड़ी आफत, कई जिलों में बाढ़ के हालात, भिंड में अलर्ट पर

पुलिस ने की सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा

पुलिस को जब नदी के दूसरी और बकरियों के फंसे होने की जानकारी लगी, तो पुलिस का अमला वहां मौके पर पहुंचा. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीण सभी बकरियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकल चुके थे. इस नजारे को किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद तक लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की हर कोई सराहना कर रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इन बकरियों को अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित बाहर निकलने वाले युवाओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में हुई तेज बारिश से नदियों का बहाव तेज है. अंचल के बेहट क्षेत्र में झिलमिल नदी भी उफान पर चल रही है. बेहद गांव के रहने वाले मायाराम गुर्जर की 50 बकरियां नदी की दूसरी ओर चरने गई थीं, लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ जाने से बकरियां फंस गईं. जब नदी चढ़ने और बकरियों के फंसने की जानकारी मायाराम को लगी तो वह अपनी बकरियों को बचाने पहुंचा.

ग्वालियर में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर (ETV Bharat)

रस्सी के सहारे नदी में उतरे ग्रामीण

नदी के दूसरी ओर बकरियों के फंसे होने की जानकारी जब ग्रामीणों को भी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और एक रस्सी के सहारे ह्यूमन ब्रिज बनाकर नदी में खड़े हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने एक-एक कर अपने हाथों से सभी बकरियों को नदी के दूसरी ओर पहुंचाया. जिसके चलते बकरियों की जान बच सकी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश में मानसून की धमाचौकड़ी, कई गांवों में भयावह मंजर, अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में पहली ही बारिश बनी बड़ी आफत, कई जिलों में बाढ़ के हालात, भिंड में अलर्ट पर

पुलिस ने की सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा

पुलिस को जब नदी के दूसरी और बकरियों के फंसे होने की जानकारी लगी, तो पुलिस का अमला वहां मौके पर पहुंचा. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीण सभी बकरियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकल चुके थे. इस नजारे को किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद तक लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की हर कोई सराहना कर रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इन बकरियों को अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित बाहर निकलने वाले युवाओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.

Last Updated : Jul 8, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.