ग्वालियर: मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं. इस इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. वहीं इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के कैबिनेट मंत्री मंत्री नारायण कुशवाह, प्रह्लाद पटेल, राकेश शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंच गए हैं.
1100 उद्योगपतियों को किया गया है आमंत्रित
सीएम मोहन यादव के ग्वालियर पहुंचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए करीब 1100 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से ज्यादा ज़्यादा लोग इस समिट में आने की इच्छा जता रहे हैं. इन उद्योगपतियों से निवेश को लेकर वन-टू-वन चर्चा होगी. साथ ही 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी होगा. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री नारायण कुशवाह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. मंत्री नारायण कुशवाह ने कहा कि ''मध्य प्रदेश उम्मीदों से भरा है. आज ग्वालियर में जो समिट हो रही है, इसमें भारत के कई बिजनेसमैन भाग लेने के लिए आ रहे हैं. ये सभी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में चल रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: जो कभी डकैतों का गढ़ था, अब वहां अडानी-अंबानी निवेश के लिए खोलेंगे खजाना, पहुंचेंगे 1100 मेहमान |
क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार
नारायण कुशवाह ने बताया कि ''अभी कुछ दिनों पहले जबलपुर में इस तरह की समिट हुई है. आज ग्वालियर में है फिर आगे रीवा सहित कई जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके सुखद परिणाम मध्य प्रदेश के लिए निकलकर आ रहे हैं. यहां उद्योग लगने से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं व इंडस्ट्रियल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा. ग्वालियर अंचल पैदावर के मामले में काफी आगे है इसलिए यहां फूड प्रोसेसिंग के केंद्र लगना चाहिए. जिससे लोगों को फायदा हो''