ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा, किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, तीन आरक्षक सस्पेंड - Bhind Police Third Degree Torture - BHIND POLICE THIRD DEGREE TORTURE

ग्वालियर पुलिस की बेरहमी की मिसाल ग्वालियर के जनकगंज थाना में देखने को मिली हैं. जहां पुलिस ने गोलपहाड़िया निवासी एक युवक को चोरी के संदेह में पकड़ा था और तीन दिन तक उस हद तक टार्चर किया कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

BHIND POLICE THIRD DEGREE TORTURE
ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 4:17 PM IST

Updated : May 26, 2024, 7:55 PM IST

ग्वालियर। जिले के जनकगंज थाने में फल का ठेला लगाने वाले को चोरी के शक में पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. पुलिस वालों ने हाथ-पैर बांधकर उसे बेल्ट से पीटा और ऐसा उसके साथ तीन दिन तक किया गया. उसके साथ हवालात में जमकर मारपीट की गई. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया तो मामला सामने आया.

ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा (ETV Bharat)

चोरी के मामले में व्यापारी को हिरासत में लिया था

असल में तीन दिन पहले 23 मई को पुलिस ने हल्का व्यापार करने वाले अवधेश खटीक को चोरी के एक मामले में संदिग्ध होने पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ के दौरान तीन दिन तक उसके साथ जमकर मारपीट की. शनिवार देर शाम जब पीड़ित व्यापारी की हालत बिगड़ने पर परिजन थाने में जमा हो गए, तो इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजन ने लगाये पुलिस पर आरोप

परिजन का कहना है कि," पुलिसकर्मी चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं. तीन दिन पहले चार पुलिसवाले उसे पकड़कर ले गए थे. किसी चोरी के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद जनकगंज थाने के हवालात में बंद कर बेरहमी से पीटा गया है. अवधेश के होंठ तक सूजे हुए हैं". परिजन का कहना है कि अगर पुलिस के पास चोरी के मामले में कबाड़ी का माल बेचने का बयान दिया गया था, तो अवधेश खटीक की तीन दिन में भी गिरफ्तारी क्यों नहीं दर्शायी गई."

घबराये परिजन ने की एसपी से मुलाकात

जब तीन दिन तक पुलिस ने अवधेश की न तो गिरफ्तारी दिखाई और न ही मिलने दिया तो इस पर परिजन घबरा गए और ग्वालियर एसपी से गुहार लगायी. तो एसपी धर्मवीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए. इसी बीच पुलिस के वाहन से अवधेश को अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां पढ़ें...

परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र, पुलिस ने शिक्षकों सहित 5 लोगों पर दर्ज किया मामला, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

छिंदवाड़ा में दो सिपाहियों ने की शराब पार्टी, फिर हो गई मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

तीन आरक्षकों को किया निलंबित

एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में ग्वालियर सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच पूरी होने तक हवलदार शैलेंद्र दीक्षित, आरक्षक मुरारी और बनवारी शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

ग्वालियर। जिले के जनकगंज थाने में फल का ठेला लगाने वाले को चोरी के शक में पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. पुलिस वालों ने हाथ-पैर बांधकर उसे बेल्ट से पीटा और ऐसा उसके साथ तीन दिन तक किया गया. उसके साथ हवालात में जमकर मारपीट की गई. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया तो मामला सामने आया.

ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा (ETV Bharat)

चोरी के मामले में व्यापारी को हिरासत में लिया था

असल में तीन दिन पहले 23 मई को पुलिस ने हल्का व्यापार करने वाले अवधेश खटीक को चोरी के एक मामले में संदिग्ध होने पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ के दौरान तीन दिन तक उसके साथ जमकर मारपीट की. शनिवार देर शाम जब पीड़ित व्यापारी की हालत बिगड़ने पर परिजन थाने में जमा हो गए, तो इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजन ने लगाये पुलिस पर आरोप

परिजन का कहना है कि," पुलिसकर्मी चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं. तीन दिन पहले चार पुलिसवाले उसे पकड़कर ले गए थे. किसी चोरी के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद जनकगंज थाने के हवालात में बंद कर बेरहमी से पीटा गया है. अवधेश के होंठ तक सूजे हुए हैं". परिजन का कहना है कि अगर पुलिस के पास चोरी के मामले में कबाड़ी का माल बेचने का बयान दिया गया था, तो अवधेश खटीक की तीन दिन में भी गिरफ्तारी क्यों नहीं दर्शायी गई."

घबराये परिजन ने की एसपी से मुलाकात

जब तीन दिन तक पुलिस ने अवधेश की न तो गिरफ्तारी दिखाई और न ही मिलने दिया तो इस पर परिजन घबरा गए और ग्वालियर एसपी से गुहार लगायी. तो एसपी धर्मवीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए. इसी बीच पुलिस के वाहन से अवधेश को अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां पढ़ें...

परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र, पुलिस ने शिक्षकों सहित 5 लोगों पर दर्ज किया मामला, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

छिंदवाड़ा में दो सिपाहियों ने की शराब पार्टी, फिर हो गई मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

तीन आरक्षकों को किया निलंबित

एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में ग्वालियर सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच पूरी होने तक हवलदार शैलेंद्र दीक्षित, आरक्षक मुरारी और बनवारी शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : May 26, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.