ETV Bharat / state

खुद को गुंडा बता रहा था पुलिसकर्मी, ऑडियो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया ये एक्शन

Gwalior police constable suspended : महाराजपुरा थाने में खुद को गुंडा बताकर एक पक्ष को धमकाने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

Gwalior police constable suspended by sp
खुद को गुंडा बता रहा था पुलिसकर्मी एसपी ने लिया एक्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 2:10 PM IST

खुद को गुंडा बता रहा था पुलिसकर्मी एसपी ने लिया एक्शन

ग्वालियर. महाराजपुरा क्षेत्र में रेत कारोबारी और डंपर ऑपरेटर के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चल गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है. इसी बीच थाने के कॉन्स्टेबल (Constable) ने खुद को बड़ा गुंडा बताकर एक पक्ष से बातचीत की, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक पर एक्शन ले लिया.

वायरल ऑडियो पर एसपी ने लिया एक्शन

दरअसल, रेत कारोबार को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एक पक्ष की ओर से पैरवी करने आए आरक्षक शैलेंद्र शर्मा ने अपने आप को गुंडा बताते हुए अपने इलाके में गुंडा गर्दी नहीं होने देने की बात कही. इसी दौरान आरक्षक शैलेंद्र शर्मा की ये बात किसी ने रिकॉर्ड कर ली. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल (Sp Rajesh Singh Chandel) ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एसपी ने कहा कि रेत कारोबारियों के साथ भी आरक्षक की संलिप्तता पाई गई है.

Read more -

अक्षया यादव हत्याकांड: गवाह की मां पर गोली चलाने का कारण जान पुलिस शॉक, शूटर्स का बड़ा खुलासा

खुद को एसपी का दोस्त और एयरफोर्स जवान बताकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगे 50 हजार, फेसबुक से बिछाया था जाल

रेत कारोबारियों पर फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज

वहीं रेत विवाद में पुलिस ने सुनील कटारे की रिपोर्ट पर निशांत शिवहरे, सोनू शर्मा, रवि शर्मा, इंद्रपाल तोमर सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. जबकि इंद्रपाल तोमर की ओर से सुनील कटारे और उसके आधा दर्जन समर्थकों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

खुद को गुंडा बता रहा था पुलिसकर्मी एसपी ने लिया एक्शन

ग्वालियर. महाराजपुरा क्षेत्र में रेत कारोबारी और डंपर ऑपरेटर के बीच लेनदेन के विवाद में गोलियां चल गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है. इसी बीच थाने के कॉन्स्टेबल (Constable) ने खुद को बड़ा गुंडा बताकर एक पक्ष से बातचीत की, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक पर एक्शन ले लिया.

वायरल ऑडियो पर एसपी ने लिया एक्शन

दरअसल, रेत कारोबार को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एक पक्ष की ओर से पैरवी करने आए आरक्षक शैलेंद्र शर्मा ने अपने आप को गुंडा बताते हुए अपने इलाके में गुंडा गर्दी नहीं होने देने की बात कही. इसी दौरान आरक्षक शैलेंद्र शर्मा की ये बात किसी ने रिकॉर्ड कर ली. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल (Sp Rajesh Singh Chandel) ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एसपी ने कहा कि रेत कारोबारियों के साथ भी आरक्षक की संलिप्तता पाई गई है.

Read more -

अक्षया यादव हत्याकांड: गवाह की मां पर गोली चलाने का कारण जान पुलिस शॉक, शूटर्स का बड़ा खुलासा

खुद को एसपी का दोस्त और एयरफोर्स जवान बताकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगे 50 हजार, फेसबुक से बिछाया था जाल

रेत कारोबारियों पर फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज

वहीं रेत विवाद में पुलिस ने सुनील कटारे की रिपोर्ट पर निशांत शिवहरे, सोनू शर्मा, रवि शर्मा, इंद्रपाल तोमर सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. जबकि इंद्रपाल तोमर की ओर से सुनील कटारे और उसके आधा दर्जन समर्थकों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.