ग्वालियर। प्रभावशाली लोगों के यहां हुई चोरी का खुलासा करने की जल्दबाजी में पुलिस की बेरहमी सामने आई है. जिसमें एक निर्दोष ऑटो चालक के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि हाथ पैर तोड़ दिए. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय सिंह परमार ने उसे पेशाब भी पिलाई ताकि आरोपी अपना जुर्म कबूल कर ले. ये सनसनीखेज आरोप पीड़ित ऑटो चालक ने पड़ाव थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस पर लगाया है. पीड़ित को पड़ाव थाने के आरक्षक ने किसी एक्सीडेंट के सिलसिले में बात करने बुलाया था, लेकिन ऑटो चालक अपनी भांजी की शादी में व्यस्त था. जब वह शिवपुरी से आया तो वह खुद ही पड़ाव थाने मिलन गया था.
पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की बिगड़ी तबीयत
लगातार कई दिनों की मारपीट के बाद जब ऑटो चालक की तबीयत बिगड़ी, तब उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसका कई दिनों तक इलाज हुआ. जब उसकी तबीयत में सुधार हुआ, तो वह सिकंदर कंपू स्थित किराए के मकान में लौटा. उसकी पत्नी का 5 साल पहले कैंसर से निधन हो चुका है. 5 साल के बेटे की परवरिश के लिए वह किसी अन्य ऑटो मालिक का वाहन लेकर किराए पर चलाता है.
कार से गहने चोरी होने के मामले में पुलिस का हाथ खाली
बता दें कि पिछले दिनों पड़ाव थाना क्षेत्र में एक कार से करीब बारह लाख रुपए का सोना चोरी हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ऑटो चालक सहित कई लोगों को पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बरता की गई. हालांकि पुलिस अभी तक इस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है. चोरी मामले के फरियादी चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हुए हैं, इसलिए पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की कोशिश में बेबसों पर जुल्म ढा रही है.
यहां पढ़ें... पुलिस की गुड़ागर्दी: दादा की तेरवीं पर पुलिस ने व्यापारी को बेहरहमी से पीटा, जबरन लाई थाने थाने में पुलिस के सामने महिला सफाईकर्मियों ने दारोगा को धुना, वीडियो वायरल, जानिये क्या है मामला |
एसपी ने जांच के दिए आदेश
पुलिस शक के आधार पर कई गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा ऑटो चालक को भुगतना पड़ा है. हाथ पैर टूटने के कारण वह ऑटो भी नहीं चला पा रहा है. ऐसे में इकलौते बेटे की जिम्मेदारी ने उसे और ज्यादा परेशान कर दिया है. वह मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में भी गया था, लेकिन वहां भी उसकी पुकार नहीं सुनी गई. मामला बढ़ता देख अब एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.