ETV Bharat / state

बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, पुलिस को सुनाई मौत की झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा - gwalior murder case - GWALIOR MURDER CASE

ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र में एक बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर ली. आरोपी बेटा पिता की पिटाई के बाद इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने बताया कि पिता छत से नीचे गिर गए थे. लेकिन डॉक्टरों के खुलासे के बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया.

gwalior murder case
बेटे ने की पिता की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:18 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर देहात के पनिहार थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पहले तो अपने पिता को बेरहमी से डंडे से पीटा और फिर उसके घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर चोट के कारण पिता की एक दिन बाद ही अस्पताल में मौत हो गई. पिता की मौत पर पर्दा डालने के लिए बेटे ने इसे दुर्घटना बताया और कहा कि उसके पिता छत पर तिरपाल बिछा रहे थे, तभी वह ऊपर से नीचे जमीन पर गिर पड़े, जिससे वह घायल हो गए थे. लेकिन जब डॉक्टरों को पुलिस को बताया कि गिरने और मारपीट के निशान में अंतर होता है. तब पुलिस के कान खडे़ हुए. इसके बाद पुलिस ने कलयुगी बेटे के साथ सख्ती की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया हत्यारे बेटे को गिरफ्तार (Etv Bharat)

मां को प्रताड़ित करते थे पिता, इसलिए मार डाला

दरअसल, बेटा अपने पिता द्वारा मां को प्रताड़ित करने से इतना आवेश में आ गया कि उसने डंडे से पिता को पीटना शुरू कर दिया. इससे मिस्टर आदिवासी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसका बेटा परमाल आदिवासी अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने मिस्टर आदिवासी की मौत पर उसके बेटे परमाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटने की बात सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या की वजह बताई कि उसके पिता मां के साथ मारपीट करते थे, जिससे वहां आहत होता था.

Also Read:

नाबालिग ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल, गुस्साए युवक ने सरेआम काट दिया लड़की का गला - Jabalpur Boy Killed Minor Girl

एसपी कार्यालय में घरेलू हिंसा की शिकायत करने गई पत्नी को पुलिस कांस्टेबल ने उतारा मौत के घाट - Police Constable Killed His Wife

पत्नी के सामने पति की हत्या करने वाले जेठ को आजीवन कारावास, इंदौर कोर्ट का अहम फैसला - Life imprisonment in murder case

पिटाई के बाद पिता को अस्पताल ले गया बेटा

दरअसल, ग्वालियर देहात के पनिहार थाना क्षेत्र के कांसेर में रहने वाले 42 साल के मिस्टर आदिवासी को 29 जून के दिन उसके बेटे परमाल आदिवासी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पता ये भी चला है कि मिस्टर आदिवासी मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था. शराब के नशे में वह अपनी पत्नी की पिटाई करता था. घटना वाले दिन यानी 29 जून को भी मिस्टर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसी दौरान उसका बेटा परमाल वहां आ गया. मिस्टर ने अपने बेटे पर भी हमला कर दिया. रोज रोज की किट किट से परेशान परमाल ने अपने पिता को डंडे से तब तक पीटा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गया.

ग्वालियर। ग्वालियर देहात के पनिहार थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पहले तो अपने पिता को बेरहमी से डंडे से पीटा और फिर उसके घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर चोट के कारण पिता की एक दिन बाद ही अस्पताल में मौत हो गई. पिता की मौत पर पर्दा डालने के लिए बेटे ने इसे दुर्घटना बताया और कहा कि उसके पिता छत पर तिरपाल बिछा रहे थे, तभी वह ऊपर से नीचे जमीन पर गिर पड़े, जिससे वह घायल हो गए थे. लेकिन जब डॉक्टरों को पुलिस को बताया कि गिरने और मारपीट के निशान में अंतर होता है. तब पुलिस के कान खडे़ हुए. इसके बाद पुलिस ने कलयुगी बेटे के साथ सख्ती की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया हत्यारे बेटे को गिरफ्तार (Etv Bharat)

मां को प्रताड़ित करते थे पिता, इसलिए मार डाला

दरअसल, बेटा अपने पिता द्वारा मां को प्रताड़ित करने से इतना आवेश में आ गया कि उसने डंडे से पिता को पीटना शुरू कर दिया. इससे मिस्टर आदिवासी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसका बेटा परमाल आदिवासी अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने मिस्टर आदिवासी की मौत पर उसके बेटे परमाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटने की बात सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या की वजह बताई कि उसके पिता मां के साथ मारपीट करते थे, जिससे वहां आहत होता था.

Also Read:

नाबालिग ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल, गुस्साए युवक ने सरेआम काट दिया लड़की का गला - Jabalpur Boy Killed Minor Girl

एसपी कार्यालय में घरेलू हिंसा की शिकायत करने गई पत्नी को पुलिस कांस्टेबल ने उतारा मौत के घाट - Police Constable Killed His Wife

पत्नी के सामने पति की हत्या करने वाले जेठ को आजीवन कारावास, इंदौर कोर्ट का अहम फैसला - Life imprisonment in murder case

पिटाई के बाद पिता को अस्पताल ले गया बेटा

दरअसल, ग्वालियर देहात के पनिहार थाना क्षेत्र के कांसेर में रहने वाले 42 साल के मिस्टर आदिवासी को 29 जून के दिन उसके बेटे परमाल आदिवासी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पता ये भी चला है कि मिस्टर आदिवासी मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था. शराब के नशे में वह अपनी पत्नी की पिटाई करता था. घटना वाले दिन यानी 29 जून को भी मिस्टर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसी दौरान उसका बेटा परमाल वहां आ गया. मिस्टर ने अपने बेटे पर भी हमला कर दिया. रोज रोज की किट किट से परेशान परमाल ने अपने पिता को डंडे से तब तक पीटा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गया.

Last Updated : Jul 3, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.