ग्वालियर। तीन दिन पहले शनिवार की सुबह शीतला माता मंदिर रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली दो युवकों की लाश के मामले में पुलिस ने विकास उर्फ विक्की तोमर को गिरफ्तार किया है. विकास तोमर ने अपने दिव्यांग दोस्त कौशल राजावत द्वारा पिछले दिनों पेडोरा गांव की बेची गई जमीन के पैसे लूटने के मकसद से उसकी हत्या की थी.
शराब पीने के बाद हुआ विवाद
दरअसल 14 जून की रात कौशल राजावत उसका दोस्त कैलाश शाक्य और विक्की तोमर ने एक ऑटो में बैठकर शराब पी थी. इसके बाद दाल टिक्कर की पार्टी करने का झांसा देकर विकास तोमर बाइक से पहले दोनों को लक्ष्मणपुरा कलारी ले गया, वहां तीनों ने शराब पी. इसके बाद विकास तोमर दोनों युवकों कौशल और कैलाश को लेकर शीतला माता मंदिर रोड पहुंचा, लेकिन आगे जाने से कौशल राजावत ने इनकार कर दिया. इसी को लेकर युवक से उनका विवाद हुआ.
पैसों के लालच में दोस्त की हत्या की
विकास तोमर ने कौशल की लोहे की छड़ी छीनकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया. दूसरे दोस्त कैलाश शाक्य ने जब अपने मित्र को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी विकास तोमर ने हमला कर दिया और बाद में पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. वही पत्थर उठाकर बाद में आरोपी विकास तोमर ने घायल कौशल राजावत के सिर पर पटक दिए. दोनों की हत्या करने के बाद जब मृतक के बैग में विकास तोमर को कुछ नहीं मिला तो वह लोअर और उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग निकला. मृतक कौशल राजावत एक पैर से विकलांग था, उसकी भिंड के रौन में कोई जमीन थी. जिसे उसने हाल ही में बेचा था.
यहां पढ़ें... ग्वालियर में शराब पीने से रोकना पड़ा भारी, पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया, लाइसेंसी बंदूक सहित फरार छिंदवाड़ा में पति से परेशान हो गई थी महिला, ऐसे लगाया ठिकाने, जानिए क्या है पूरा मामला |
बैग में नहीं मिले पैसे
विक्की तोमर को अंदेशा था कि कौशल के बैग में जमीन का पैसा है. इसीलिए वह दोनों दोस्तों को बरगलाकर एकांत में ले गया था. दोस्तों के खून से हाथ रंगने वाले को न तो पैसा मिला और न ही अब यह दोस्त उसे मिल सकेंगे. अलबत्ता जेल की सलाखें उसे उम्र भर इस कलंक का दर्द देंगी.