ग्वालियर। जिले के आंतरी इलाके में पिछले दिनों हुई एक अधेड़ महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महिला की हत्या उसके बड़े बेटे धर्मेंद्र, उसकी पत्नी सावित्री, छोटी बहू चंदा और उसके पिता अमर सिंह सहित दो भाई अजय और विजय ने की थी. इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो महिलाएं बेरहमी से अपनी सास यानी मुन्नी देवी को बड़े डंडे और पत्थरों से मारती हुई नजर आ रही है.
दो बहुओं ने मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
खास बात यह है कि मौके पर महिला मुन्नी देवी का बड़ा बेटा धर्मेंद्र और छोटी बहू के परिवार के लोग भी थे. सभी ने मुन्नी देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. महिला को घटना के दो दिन बाद यानी सात मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला की दूसरे दिन देर रात मौत हो गई थी. पहले यह घटना साधारण मारपीट की नजर आ रही थी, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने अब इस घटना में चार की जगह 6 आरोपी बनाए हैं और उनमें से तीन को गिरफ्तार किया है.
यहां पढ़ें... बहन के साथ छिप-छिप कर करता था बात इसलिए भाई ने उतारा मौत के घाट प्रेम कहानी के बीच आया शादीशुदा शख्स, प्रेमिका के पुराने प्रेमी ने की नए आशिक की हत्या |
बहुओं को हत्या के लिए उकसा रहा था बड़ा बेटा
दुखद पहलू यह है कि महिला मुन्नी देवी का बड़ा बेटा धर्मेंद्र भी अपनी पत्नी और छोटी बहू को सास को पीटने के लिए उकसाता हुआ इस वीडियो में नजर आ रहा है. दोनों बहुएं अपनी सास की दरवाजा बंद कर भारी भरकम लकड़ी से मारपीट कर रही हैं. छोटे बेटे की पत्नी और उसके पिता भाई महिला को पीटते दिखाई दे रहे हैं और महिला के सिर पर पत्थर पटकने की लिए दोनों हमलावर महिलाओं सावित्री एवं चंदा को उकसा दे रहे हैं. पुलिस ने छोटी बहू चंदा उसके भाई अजय बड़े बेटा धर्मेंद्र सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. घटना आंतरी थाना क्षेत्र के पिपरीपुरा गांव की 5 मार्च की बताई जा रही है.